Katrina Kaif से Alia Bhatt तक, B-Town की इन 5 हसीनाओं को गाउन में देखकर आप भी खो जाएंगी परियों के सपनों में
Anushka Sharma- इस लैवेंडर गाउन में अनुष्का ने अपने फेयरीटेल लुक में स्टाइल का तड़का लगाया. फॉर्म फिटेड फ्लोर लेंथ लैवेंडर गाउन में हाई नेकलाइन थी. अनुष्का ने इस मरमेड कट गाउन को डायमंड झुमके के साथ लुक को पूरा किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppKatrina Kaif- कैटरीना कैफ को 'बार्बी डॉल' भी कहा जाता था. उन्होंने फाल्गुनी शेन पीकॉक के इस डिज़ाइनर पाउडर ब्लू गाउन को पहना था, जिसमें वो किसी प्रिंसेस की तरह लग रही थीं. गहरी नेकलाइन वाले इस खूबसूरत गाउन को एक्ट्रेस ने सिर्फ डायमंड ईयररिंग्स के साथ एक्सेसराइज़ किया था.
Janhvi kapoor- इस कलरफुल गाउन में जान्हवी कपूर ने फैंस को फैशन का फंड़ा सिखाया. स्ट्रैपलेस गाउन के ऊपरी आधे हिस्से पर कढ़ाई का काम किया हुआ था. जान्हवी ने इस गाउन को डायमंड चोकर के साथ एक्सेसराइज़ किया.
Alia Bhatt- आलिया इस ब्लैक स्ट्रैपलेस गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस चमचमाते हुए गाउन में आलिया किसी राजकुमारी की तरह दिख रही थीं. आलिया ने इस गाउन को सिर्फ डायमंड स्टड के साथ पेयर किया.
Sara Ali Khan- सारा ने रेड कार्पेट के लिए डिजाइनर गौरव गुप्ता के स्ट्रैपलेस व्हाइट गाउन का चुनाव किया था. अभिनेत्री ने इस रॉयल लुक को पूरा करने के लिए इसे सिर्फ डायमंड स्टड के साथ पेयर किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -