एक्सप्लोरर
Madhuri Dixit से लेकर Katrina Kaif तक, आप त्योहार पर अपना सकते है उनके खूबसूरत लुक्स
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/15/2a2cad1f2ae29203fd4121d7c221c846_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माधुरी दीक्षित,जान्हवी
1/5
![दशहरा के त्योहार पर अकसर आप अपने दोस्त और परिवार के साथ बाहर कहीं न कहीं घूमने जरुर जाते होंगे, लेकिन एक चीज जो इस दिन को और भी मजेदार बनाती है वो है तैयार होना. साथ ही अपने फैशन को फ्लॉन्ट करना. सही ड्रेस का चुनना ये सबसे कठिन काम होता है. लेकिन हम आपको अपनी इस स्टोरी में ये बताने जा रहे हैं कि किस एक्ट्रेस के ड्रेसिंग स्टाइल को कॉपी करके आप अपने इस दिन को बना सकती हैं और भी खास.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/15/79fb5c1c072ca8c5332eaca4ad18bf275bf8e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दशहरा के त्योहार पर अकसर आप अपने दोस्त और परिवार के साथ बाहर कहीं न कहीं घूमने जरुर जाते होंगे, लेकिन एक चीज जो इस दिन को और भी मजेदार बनाती है वो है तैयार होना. साथ ही अपने फैशन को फ्लॉन्ट करना. सही ड्रेस का चुनना ये सबसे कठिन काम होता है. लेकिन हम आपको अपनी इस स्टोरी में ये बताने जा रहे हैं कि किस एक्ट्रेस के ड्रेसिंग स्टाइल को कॉपी करके आप अपने इस दिन को बना सकती हैं और भी खास.
2/5
![एक नेचुरल मेकअप के लिए आप कैटरीना कैफ के लुक को कॉपी कर सकते है. वो अपने मेकअप में न्यूड मेकअप को यूज करना काफी पसंद करती है. अपनी आंखों के मेकअप के लिए वो बहुत सिंपल लुक रखती है. वो एक ब्राउन आईलाइनर पेंसिल यूज करती है. कैटरीना की तरह आप मस्करा और ब्रोंजर के साथ कई एक्सपेरिमेंट कर सकते है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/15/ac423f3db7c7851a7b5562ba5782bc64055e0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक नेचुरल मेकअप के लिए आप कैटरीना कैफ के लुक को कॉपी कर सकते है. वो अपने मेकअप में न्यूड मेकअप को यूज करना काफी पसंद करती है. अपनी आंखों के मेकअप के लिए वो बहुत सिंपल लुक रखती है. वो एक ब्राउन आईलाइनर पेंसिल यूज करती है. कैटरीना की तरह आप मस्करा और ब्रोंजर के साथ कई एक्सपेरिमेंट कर सकते है.
3/5
![जान्हवी की तरह आप ब्लश और लिपस्टिक के साथ तैयार हो सकते है और अपनी आंखों को और भी खूबसूरत बना सकते है. ये आईलाइनर आप दिन और रात में कैरी कर सकते है. इस आईलाइन को लगाने के लिए आप पेंसिल का भी प्रयोग कर सकते हैं. फिर उस पर अपना लिक्विड लाइनर लगा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/15/26b17ae9a0c3d231d6875daedaa53cd0f32d2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जान्हवी की तरह आप ब्लश और लिपस्टिक के साथ तैयार हो सकते है और अपनी आंखों को और भी खूबसूरत बना सकते है. ये आईलाइनर आप दिन और रात में कैरी कर सकते है. इस आईलाइन को लगाने के लिए आप पेंसिल का भी प्रयोग कर सकते हैं. फिर उस पर अपना लिक्विड लाइनर लगा सकते हैं.
4/5
![इस फोटो में अनन्या ने रेड कलर को काफी हाइलाइट किया हुआ है. लिपस्टिक में उन्होंने रेड कलर को चुना और अपनी आंखों का मेकअप जितना कम हो सके उनता कम रखा है. आप अपने इस मेकअप के साथ छोटी सी लाल बिंदी को जोड़ कर पारंपरिक लुक दे सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/15/78faa1bc10f86f72d29b2712300ffe8ae3bb5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस फोटो में अनन्या ने रेड कलर को काफी हाइलाइट किया हुआ है. लिपस्टिक में उन्होंने रेड कलर को चुना और अपनी आंखों का मेकअप जितना कम हो सके उनता कम रखा है. आप अपने इस मेकअप के साथ छोटी सी लाल बिंदी को जोड़ कर पारंपरिक लुक दे सकते हैं.
5/5
![अगर आप अपने मेकअप को एक अलग ही लुक और डार्क मेकअप कैरी करना चाहती हैं तो नीले रंग का आईलाइनर और मस्कारा को चुनें. माधुरी दीक्षित ने आईशैडो और काजल के साथ नीले रंग का लाइनर चुना. उन्होंने अपनी आंखों को भी खूबसूरत बनाने के लिए काजल का इस्तमाल नहीं किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/15/5ac514430bc8c2ac8c3a4e07c6beaacda001c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप अपने मेकअप को एक अलग ही लुक और डार्क मेकअप कैरी करना चाहती हैं तो नीले रंग का आईलाइनर और मस्कारा को चुनें. माधुरी दीक्षित ने आईशैडो और काजल के साथ नीले रंग का लाइनर चुना. उन्होंने अपनी आंखों को भी खूबसूरत बनाने के लिए काजल का इस्तमाल नहीं किया.
Published at : 15 Oct 2021 08:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion