Katrina Kaif और Vicky Kaushal की शादी के बाद पहली लोहड़ी, इस खास अंदाज में दिखा कपल
Katrina-Vicky First Lohri After Marriage: कोरोना के बढ़ते मामलों ने देशभर में कई त्योहारों को जरूर प्रभावित किया है. हालांकि, इससे बॉलीवुड के न्यूली वेडेड लव बर्ड्स की खुशियों पर कोई आंच नहीं आई. इस साल कई स्टार कपल के लिए शादी के बाद पहली लोहड़ी है. इन्हीं में से एक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की भी जोड़ी है, जिन्होंने इस त्योहार को एक साथ मनाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम के अपने स्टोरी सेक्शन में लोहड़ी त्योहार की कुछ झलकियां साझा की हैं, जिनमें वह अपने पति विक्की कौशल के साथ बेहद खुश दिखाई दे रही हैं.
तस्वीर में आप देख सकते हैं, कैटरीना ट्रेडिशनल लुक में हैं, तो कैजुअल लुक में विकी कौशल दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने एक दूसरे को साइड हग किया हुआ है. दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
दूसरी ओर विक्की कौशल ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से जलती हुई आग की एक झलक शेयर की है. इन तस्वीरों को देखकर यही लग रहा है कि दोनों ने अपने नए घर में फेस्टिवल एंजॉय किया है.
कैटरीना और विक्की ने बीते 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी की थी. हाल ही में इनकी शादी को एक महीना पूरा हुआ है.
इस शादी के दौरान सिर्फ परिवार को सदस्य और करीबी दोस्त मौजूद रहे. शादी के बाद विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपनी तस्वीरों को शेयर किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -