Katrina Kaif से Karishma Tanna तक ये सेलेब्स शादी के बाद सेलिब्रेट करेंगे अपना पहना वैलेंटाइन
वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के इस मौके पर हर कोई प्यार में रंग में डूबा हुआ है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री की बात करें तो इस साल ऐसे बहुत सारे स्टार्स हैं जो शादी के बाद अपना वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को ही शादी की है. विककी और कटरीना ने अपना अफेयर कभी पब्लिक नहीं किया था, कपल ने सीधे शादी कर के फैंस को सरप्राइज दे दिया.
नागिन फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय ने 27 जनवरी को ही अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग सात फेरे लिए हैं. शादी के बाद ये कपल भी पहला वैलेंटाइन सेलिब्रेट करेगा.
करिश्मा तन्ना ने तो इस महीने की 5 तारीख को अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा से शादी की है. दोनों की शादी की तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. करिश्मा और वरुण शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन सेलिब्रेट करेंगे.
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा शादी ने 15 नवंबर 2021 को ही शादी की है. शादी के बाद दोनों पहली बार वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करेंगे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और आदित्य धर ने 4 जून 2021 को सात फेरे लिए थे. इस साल ये कपल पहला वैलेंटाइन डे मनाने वाला है.
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 14 दिसंबर 2021 को ही शादी की है. शादी के बाद अंकिता और विक्की पहली बार अपने वैलेंटाइ सेलिब्रेट करने वाले हैं.
सिंगर और बिग बॉस फेम राहुल वैद्य अपनी पत्नी दिशा परमार के साथ शादी के बाद पहला वैलेंटाइन मनाएंगे. 16 जुलाई 2021 को दोनों ने सात फेरे लिए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -