एक्सप्लोरर
Vicky Kaushal से लेकर Priyanka Chopra ने की इन विदेशी सितारों से शादी, देखें पूरी लिस्ट
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/c3be9054be1d28ea053592263d39ae30_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विक्की कौशल - कैटरीना कैफ
1/8
![बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और इस शादी के सीजन में बॉलीवुड की विदेशी कुड़ी कैटरीना कैफ को भी अपना हमसफर मिल चुका है. कैटरीना और विक्की राजस्थान में शादी के बंधन में बंध गए हैं. ऐसे में बात करते हैं उन देसी एक्टर्स और एक्ट्रेसेस की जो अपना दिल सात समुंदर पार एक परदेसी को दे बैठे और शादी जैसे खूबसूरत बंधन में बंध गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/87f536a1b2584aa03735f9fed2071faadcc36.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और इस शादी के सीजन में बॉलीवुड की विदेशी कुड़ी कैटरीना कैफ को भी अपना हमसफर मिल चुका है. कैटरीना और विक्की राजस्थान में शादी के बंधन में बंध गए हैं. ऐसे में बात करते हैं उन देसी एक्टर्स और एक्ट्रेसेस की जो अपना दिल सात समुंदर पार एक परदेसी को दे बैठे और शादी जैसे खूबसूरत बंधन में बंध गए.
2/8
![विक्की और कैटरीना का नाम भी इस लिस्ट में सबसे पहले शामिल हो गया है. दोनों राजस्थान में सिक्स सेंस फोर्ट में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. टाइगर की टाइट सिक्योरिटी के बीच विक्की- कैटरीना ने सात फेरे ले लिए हैं और हमेशा- हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/730a41fc78d7c67c420a739aafee2caeef953.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विक्की और कैटरीना का नाम भी इस लिस्ट में सबसे पहले शामिल हो गया है. दोनों राजस्थान में सिक्स सेंस फोर्ट में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. टाइगर की टाइट सिक्योरिटी के बीच विक्की- कैटरीना ने सात फेरे ले लिए हैं और हमेशा- हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए.
3/8
![सालों पहले लाखों नौजवानों का दिल तब टूटा था, जब धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने विदेशी बाबू डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की थी. अपने करियर के टॉप पर होने के बावजूद माधुरी ने शादी करने का फैसला लिया और जब उनसे इस अचानक हुई शादी का सवाल पूछा गया तब माधुरी ने एक लाइन में अपना हाले दिल बयां कर दिया था और कहा था कि- मुझे प्यार हो गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/5ac514430bc8c2ac8c3a4e07c6beaacd06ecb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सालों पहले लाखों नौजवानों का दिल तब टूटा था, जब धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने विदेशी बाबू डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की थी. अपने करियर के टॉप पर होने के बावजूद माधुरी ने शादी करने का फैसला लिया और जब उनसे इस अचानक हुई शादी का सवाल पूछा गया तब माधुरी ने एक लाइन में अपना हाले दिल बयां कर दिया था और कहा था कि- मुझे प्यार हो गया था.
4/8
![अपने से 10 साल छोटे लड़के से जब प्रियंका ने शादी रचाई तो उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था. आए दिन अखबारों में इनके रिश्ते में तनाव की खबरें आना आम हो गईं थी. लेकिन हर बार खबरों से उलट इस जोड़ी को कपल गोल्स देते हुए देखा गया है. ये अपने प्यार की गवाही अक्सर सोशल मीडिया पर लवी डबी फोटोज और विडियोज शेयर करते हुए देते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/8be0e38b9dec1c8e04efcf55850ed1d6e300e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने से 10 साल छोटे लड़के से जब प्रियंका ने शादी रचाई तो उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था. आए दिन अखबारों में इनके रिश्ते में तनाव की खबरें आना आम हो गईं थी. लेकिन हर बार खबरों से उलट इस जोड़ी को कपल गोल्स देते हुए देखा गया है. ये अपने प्यार की गवाही अक्सर सोशल मीडिया पर लवी डबी फोटोज और विडियोज शेयर करते हुए देते हैं.
5/8
![कई बार प्यार में धोखा खा चुकी बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति का दिल कई बार टूटा है. लेकिन इस दिल पर मरहम लगाया विदेशी मुंडे जीन गुड इनफ ने. जैसे ही प्रीति की जिंदगी में जीन की एंट्री हुई उन्हें अपना जिंदगी भर का हमसफर मिल गया. दोनो ने एक दूसरे के साथ साल 2016 में शादी की और अब दोनो की जिंदगी में 2 नन्हे मेहमानों ने दस्तक दी है. हाल ही में दोनो जुड़वा बच्चों के माता पिता बने हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/0c7fa566951db56a1a02b29fd2cdefb6260d5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कई बार प्यार में धोखा खा चुकी बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति का दिल कई बार टूटा है. लेकिन इस दिल पर मरहम लगाया विदेशी मुंडे जीन गुड इनफ ने. जैसे ही प्रीति की जिंदगी में जीन की एंट्री हुई उन्हें अपना जिंदगी भर का हमसफर मिल गया. दोनो ने एक दूसरे के साथ साल 2016 में शादी की और अब दोनो की जिंदगी में 2 नन्हे मेहमानों ने दस्तक दी है. हाल ही में दोनो जुड़वा बच्चों के माता पिता बने हैं.
6/8
![एवरग्रीन एक्टर शशि कपूर जब अपने घर में विदेशी महिला जेनिफर को अपने घर की बहू बनाकर लेकर आए थे. तब उस वक्त करोड़ों हिंदुस्तानी लड़कियों के दिल टूटे थे, लेकिन इन दोनों के बीच का प्यार देख ये उस वक्त के पॉवर कपल कहे जाते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/88c866ee372bd8c217bd01e690ee646680ec4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एवरग्रीन एक्टर शशि कपूर जब अपने घर में विदेशी महिला जेनिफर को अपने घर की बहू बनाकर लेकर आए थे. तब उस वक्त करोड़ों हिंदुस्तानी लड़कियों के दिल टूटे थे, लेकिन इन दोनों के बीच का प्यार देख ये उस वक्त के पॉवर कपल कहे जाते थे.
7/8
![बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुकी एक्ट्रेस सेलिना का दिल दुबई के पीटर पर आया. बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया को छोड़ सेलिना ने दुबई में पति पीटर के साथ एक नई जिंदगी की शुरुआत की. सेलिना 3 बच्चों की मां बन चुकी हैं और अब अपने परिवार के साथ दुबई में खुशहाल जीवन जी रहीं हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/80356c007596b72ed795a52b7d03a1e6b246f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुकी एक्ट्रेस सेलिना का दिल दुबई के पीटर पर आया. बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया को छोड़ सेलिना ने दुबई में पति पीटर के साथ एक नई जिंदगी की शुरुआत की. सेलिना 3 बच्चों की मां बन चुकी हैं और अब अपने परिवार के साथ दुबई में खुशहाल जीवन जी रहीं हैं.
8/8
![इस लिस्ट में शिल्पा का नाम भी शामिल होता है. जब लंदन का राज शिल्पा की जिंदगी में एंट्री करता है तो प्यार में पागल शिल्पा खुद को राज से दूर नहीं कर पाईं. करियर का डर मन में रख राज का साथ शिल्पा को अपनी और खींच ले गया. दोनों इंडस्ट्री में पॉवर कपल कहा जाता था, लेकिन राज के पोर्नोग्राफी केस में फँसने के बाद मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच थोड़ी दूरियां आ गईं हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/9713bc503f4eb921d932934c9ea20e49320b9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में शिल्पा का नाम भी शामिल होता है. जब लंदन का राज शिल्पा की जिंदगी में एंट्री करता है तो प्यार में पागल शिल्पा खुद को राज से दूर नहीं कर पाईं. करियर का डर मन में रख राज का साथ शिल्पा को अपनी और खींच ले गया. दोनों इंडस्ट्री में पॉवर कपल कहा जाता था, लेकिन राज के पोर्नोग्राफी केस में फँसने के बाद मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच थोड़ी दूरियां आ गईं हैं.
Published at : 09 Dec 2021 09:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion