Bollywood Celebs Wedding: विदेशी धरती छोड़ भारत में लिए इन सेलेब्स ने सात फेरे, पानी की तरह बहाया था पैसा, आज भी होते हैं खूब चर्चे
कैटरीना कैफ विदेशी हैं, लेकिन जब से वो भारत आई हैं मानो भारत की ही होकर रह गई हैं. अब खबर ये है कि उन्होंने दूल्हा भी देसी ही चुना है और 9 दिसंबर को विक्की कौशल संग वो शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. शादी राजस्थान के शाही महल में होगी. इनसे पहले भी कई सेलेब्स भारत में ही धूमधाम से शादी कर चुके हैं. और इनकी रॉयल वेडिंग के चर्चे आज भी खूब होते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐश्वर्या राय – अभिषेक बच्चन ( Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan) – अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने घर की इकलौती बहू का स्वागत पूरी धूमधाम से किया था. शादी की हर रस्म मुंबई में उनके बंगले पर हुई थी और हर मुंबई वासी इस शादी का गवाह बना था. इस शादी में करोड़ों रुपये खर्च हुए थे. (फोटो – सोशल मीडिया)
करीना कपूर – सैफ अली खान (Kareena Kapoor and Saif Ali Khan) – सैफ और करीना की शादी के चर्चे आज भी खूब होते हैं. यूं तो दोनों दुनिया के किसी भी कोने में शादी कर सकते थे, लेकिन इन्होंने मुंबई में ही कोर्ट मैरिज करने का फैसला किया था. और इसके बाद हुए शानदार रिसेप्शन में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए गए थे. (फोटो – सोशल मीडिया)
शाहिद कपूर - मीरा राजपूत (Shahid Kapoor – Mira Rajput) – शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत के साथ अरेंज मैरिज की. दोनों ने विदेश छोड़ भारत में ही सिंपल वेडिंग करने का फैसला लिया था. इनकी शादी भी का शोर भी आज तक खूब सुनाई देता है. दोनों की शादी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हुई थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
प्रियंका चोपड़ा – निक जोनस (Priyanka Chopra and Nick Jonas) – प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस को अपना हमसफर चुना. तब हर किसी को लगा था कि प्रियंका अब विदेश में ही शादी कर लेंगी. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. निक भारत बारात लेकर आए और धूमधाम से प्रियंका को डोली में बैठाकर ले गए. राजस्थान के उमेद भवन पैलेस में हुई शादी के चर्चे आज भी खूब होते हैं. इस शादी का बजट करोड़ों में था. (फोटो – सोशल मीडिया)
ईशा अंबानी – आनंद पीरामल (Isha Ambani and Anand Piramal) – ईशा अंबानी भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर शख्स की लाडली हैं. जिनकी शादी में बजट का कोई ओर छोर नहीं था. लेकिन ईशा अंबानी ने भी अपनी शादी के लिए मुंबई को ही चुना. मुंबई के एंटीलिया हाउस में ईशा और आनंद पीरामल की धूमधाम से शादी हुई थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
राणा दग्गुबाती – मिहिका बजाज (Rana Daggubati and Mihika Bajaj) – 2020 में ही राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज शादी के बंधन में बंधे. दोनों ने होम टाउन में धूमधाम से शादी की थी. खास बात ये थी कि कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए इसमें घर परिवार के खास लोगों को ही आमंत्रित किया गया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -