Khatron Ke Khiladi में Divyanka Tripathi की कार की स्टंट करते वक्त हुई 'दुर्घटना', Rahul Vaidya के साथ की फोटो शेयर, एक्ट्रेस सुरक्षित
Khatron ke khiladi 11: स्टंट-रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 में अपने पहले एपिसोड से ही दिव्यांका दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं. टिकट टू फिनाले के लिए विशाल आदित्य सिंह, दिव्यांका त्रिपाठी, अभिनव शुक्ला, वरुण सूद, राहुल वैद्य और अर्जुन बिजलानी लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्वेता और सना इस टिकट टू फिनाले की रेस से बाहर हो गई थीं. टिकट टू फिनाले का स्टंट पाटर्नर स्टंट था. वरुण के साथ राहुल, विशाल के साथ अर्जुन और अभिनव के साथ दिव्यांका की जोड़ी थी. वरुण और राहुल पहले जाते हैं और स्टंट पूरा करते हैं. दिव्यांका और अभिनव भी स्टंट पूरा करते हैं. अर्जुन और विशाल आखिरी में जाते हैं और स्टंट को अच्छी तरह से करते हैं.
दिव्यांका और अभिनव स्टंट जीतते हैं जबकि वरुण और राहुल दूसरे स्थान पर हैं. विशाल और अर्जुन ने सबसे अधिक समय लिया और इसलिए टिकट टू फिनाले की दौड़ से बाहर हो गए. फिर उसके बाद दूसरा स्टंट भी पार्टनर स्टंट था. जिसमें राहुल वैद्य की जोड़ी दिव्यांका त्रिपाठी के साथ थी जबकि वरुण सूद की जोड़ी अभिनव शुक्ला के साथ थी.
राहुल-दिव्यांका को सबसे पहले जाना था और 13 झंडे हटाने थे. फिर उसके बाद वरुण और अभिनव गए उन्होंने 10 झंडे हटाए. राहुल और दिव्यांका स्टंट जीत जाते हैं और अब उनके बीच फिनाले स्टंट होगा. टिकट टू फिनाले के लिए अब राहुल वैद्य और दिव्यांका त्रिपाठी दहिया के बीच भिड़ंत होगी. यह फिर से डायनामिक स्टंट होगा. दोनों कंटेस्टेंट एक साथ स्टंट करेंगे.
दिव्यांका और राहुल बस के ऊपर होंगे और वहां सीढ़ी के जरिए बस से उतरना होगा. फिर बस के नीचे बंधी डमी लेकर जाना होगा. उन्हें नीचे उतरकर कार की तरफ दौड़ना है. उन्हें कार के टायर के अलावा डमी भी लगानी होंगी. बाद में उन्हें गाड़ी की डिक्की खोलनी है और 3 झंडे निकाल कर उन्हें मिलाना है.
जो ये सब पहले करेगा वो जीतेगा. राहुल और दिव्यांका स्टंट शुरू करते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं.दिव्यांका त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर राहुल के साथ फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा, ‘हमारे पार्टनर स्टंट में सफल होने और एक कार दुर्घटना से बचने के बाद फोटो तो बनती है.’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -