Shivaleeka Oberoi Photo: बला की खूबसरत हैं 'खुदा हाफिज 2' एक्ट्रेस शिवालीका ओबेरॉय, तस्वीरें देख हो जाएंगे दीवाने
बहुत जल्द रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म खुदा हाफिज 2 (Khuda Haafiz 2) की एक्ट्रेस शिवालीका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi) अपनी खूबसूरती के लिए काफी जानी जाती हैं. आलम यह है कि आए दिन शिवालीका ओबेरॉय अपनी तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनती रहती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिवालीका ओबेरॉय की खूबसूरती का अंदाजा उनकी इन तस्वीरों के माध्यम से आसानी से लगाया जा सकता है. इनकी फोटो देखकर कोई भी अपना दिल हार सकता है.
दरअसल हाल ही में शिवालीका ओबेरॉय ने कुछ तस्वीरों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया. जिनमें उनका लुक बेहद क्यूट और ब्यूटीफुल लग रहा है.
बता दें कि शिवालीका ओबेरॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. साथ ही फैन्स भी इनकी लेटेस्ट फोटो का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.
शिवालीका ओबेरॉय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2020 में आई फिल्म खुदा हाफिज के जरिए की थी, अब इस मूवी दूसरा चैप्टर आ रहा है.
मालूम हो कि बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल के साथ शिवालीका ओबेरॉय की अपकमिंग फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 इसी सप्ताह 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
इतना ही नहीं अपनी कमाल की खूबसूरती की बदौलत शिवालीका ओबेरॉय का नाम लाइमलाइट का हिस्सा भी बना रहता है.
वहीं बात करें शिवालीका ओबेरॉय के चाहने वालों की तादात के बारे में तो इसका अंदाजा आप शिवालीका के इंस्टाग्राम पर मौजूद 1.9 मिलियन फॉलोअर्स के माध्यम से आसानी से लगा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -