Khushi Kapoor Photos: पिंक से लेकर येलो कलर के खूबसूरत लहंगे में Khushi Kapoor ने दिखाया ग्लैमरस लुक, वेडिंग सीजन में आप भी ले सकती हैं इंस्पीरेशन
बोनी कपूर (Boney Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) सोशल मीडिया पर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी फेमस हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखुशी कपूर पिंक कलर के गुलाबी लहंगे में बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत दिख रही हैं. खुशी ने अपने इस ड्रेस के साथ चंकी स्टेटमेंट ज्वैलरी कैरी किया था.
येलो फ्लोरल प्रिंट लहंगे में खुशी कपूर काफी सुंदर दिख रही हैं. खुशी का ब्लाउज गोल्डन कलर है. लहंगे पर कढ़ाई जैसे कुछ प्रिंट्स बने हैं जो काफी स्टाइलिश हैं.
खुशी कपूर के गोल्डन-येलो लंहगा काफी खूबसूरत है. खुशी ने स्टोन स्टड ईयरिंग्स इस लहंगा लुक के साथ कैरी किए हैं.
सार्टोरियल प्रिंटेड लहंगा में खुशी का लुक बेहद यूनिक लग रहा है. फ्लोरल नीले और सफेद रंग के इस लहंगे के साथ स्टाइलिश ब्लाउज कैरी किया गया है.
येलो कलर के बेस वाले डिजाइनर लहंगे में खुशी कपूर काफी सुंदर दिख रही हैं. लहंगे में गोल्डन कलर के धागे से जरी का काम किया गया है. खुशी ने इसे नेट के दुपट्टे के साथ पेयर किया है.
खुशी कपूर अपने लुक्स के साथ अक्सर एक्सपेरिमेंट करती हैं. खुशी कपूर ने यहां इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन वाला व्हाइट लहंगा कैरी किया है. इस लहंगे के नेट पर व्हाइट मोतियों का काम किया गया है.
स्टारकिड खुशी कपूर ने फिल्मी जगत में अभी कदम तो नहीं रखा है लेकिन उनके लहंगा लुक्स को काफी पंसद किया जाता है.
खुशी कपूर इस फोटो में बहन जान्हवी कपूर के साथ पोज देती हुई दिख रही हैं. खुशी ने इस फोटो में गोल्डन दुपट्टे के साथ शरारा सूट कैरी किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -