Kiara Advani से Shilpa Shetty तक, फिल्मों में आने के लिए इन सेलेब्स ने बदल लिए थे अपने असली नाम
बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं जिन्होंने फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदल लिया. इन सेलेब्स की लिस्ट में कियारा आडवाणी, अक्षय कुमार, सैफ अली खान, टाइगर श्रॉफ और शिल्पा शेट्टी जैसे सेलेब्स के नाम शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकियारा आडवाणी: इन दिनों फिल्म शेरशाह की सक्सेस एन्जॉय कर रहीं कियारा का असली नाम आलिया है लेकिन बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले सलमान खान ने उन्हें सलाह दी कि वह अपना नाम बदल लें क्योंकि आलिया नाम से आलिया भट्ट इंडस्ट्री में पहले से ही मौजूद हैं. इस सलाह के बाद उन्होंने अपना नाम आलिया की जगह कियारा रख लिया.
कैटरीना कैफ: कैटरीना का असली नाम कटरीना टोरक्योट है लेकिन जब फिल्मों में कदम रख रही थीं तब उन्होंने अपने पिता के सरनेम कैफ को अपने नाम के आगे जोड़ लिया जो कि कश्मीरी मूल के थे.
अक्षय कुमार: अक्षय का असली नाम राजीव हरी ओम भाटिया है लेकिन फिल्म आज में वह कुमार गौरव के किरदार अक्षय से इतने इम्प्रेस हुए कि उन्होंने अपना नाम भी अक्षय रख लिया.
टाइगर श्रॉफ: टाइगर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है. उन्हें टाइगर निक नेम उनके पिता जैकी श्रॉफ ने दिया था जो सबको इतना पसंद आया कि सब टाइगर को इसी नाम से बुलाने लगे.
सैफ अली खान: क्या आप जानते हैं कि सैफ का असली नाम साजिद अली खान है, जी हाँ, जब सैफ ने करीना से शादी की थी तो मैरिज सर्टिफिकेट पर साजिद अली खान लिखा था जिसके बाद सबको सैफ के असली नाम के बारे में मालूम चला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -