एक्सप्लोरर
Kiara Advani से Rasika Duggal तक, वेब सीरीज में इन हसीनाओं ने किया कुछ ऐसा कि खुल गई किस्मत!
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/449b846c3912a71d5a37a391a4fe4e8d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फोटो - सोशल मीडिया
1/8
![Kiara Advani – द लस्ट स्टोरी तो याद ही होगी आपको...और अगर इस वेब सीरीज को किसी ने यादगार बनाया है तो वो कियारा आडवाणी ही थीं. इस सीरीज में कियारा का रोल ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन कुछ मिनटों में वो जो कर गईं वो कोई नहीं भुला सका है. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/854fe07ce3f2a6232ece0eb3942cbd61bda05.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Kiara Advani – द लस्ट स्टोरी तो याद ही होगी आपको...और अगर इस वेब सीरीज को किसी ने यादगार बनाया है तो वो कियारा आडवाणी ही थीं. इस सीरीज में कियारा का रोल ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन कुछ मिनटों में वो जो कर गईं वो कोई नहीं भुला सका है. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/8
![इस सीरीज के बाद कियारा आडवाणी की मानो किस्मत ही खुल गई. उनकी फिल्मों में एंट्री तो पहले ही हो गई थी लेकिन इस सीरीज में उन्हें देख निर्देशकों ने उन्हें हाथों हाथ लिया. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/e5ae3cceedb5d2a8c83729480f7a3aa04fa04.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस सीरीज के बाद कियारा आडवाणी की मानो किस्मत ही खुल गई. उनकी फिल्मों में एंट्री तो पहले ही हो गई थी लेकिन इस सीरीज में उन्हें देख निर्देशकों ने उन्हें हाथों हाथ लिया. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/8
![Kubra Sait – सेक्रेड गेम्स में कुब्रा सैत का बोल्ड अवतार तो भूले नहीं होंगे आप. नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग ऐसे सीन्स देकर उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी. इस सीरीज के बाद ही कुब्रा सैत को असल पहचान मिली और आज वो जो कुछ भी हैं इसी सीरीज की वजह से हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/aca8f9e9387c8bf44e08eb547b298a29de79b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Kubra Sait – सेक्रेड गेम्स में कुब्रा सैत का बोल्ड अवतार तो भूले नहीं होंगे आप. नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग ऐसे सीन्स देकर उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी. इस सीरीज के बाद ही कुब्रा सैत को असल पहचान मिली और आज वो जो कुछ भी हैं इसी सीरीज की वजह से हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/8
![Aaditi Pohankar – आश्रम की गिनती बोल्ड सीरीज में की जाती है. जिसमें अदिति पोहनकर ने भी अहम किरदार प्ले किया था लेकिन जो सुर्खियां उन्हें शी (She) नाम की वेब सीरीज से मिली उसके बाद उनके करियर ने रफ्तार पकड़ ली. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/dcf92dc514498ff1d5b767a3565573a21475e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Aaditi Pohankar – आश्रम की गिनती बोल्ड सीरीज में की जाती है. जिसमें अदिति पोहनकर ने भी अहम किरदार प्ले किया था लेकिन जो सुर्खियां उन्हें शी (She) नाम की वेब सीरीज से मिली उसके बाद उनके करियर ने रफ्तार पकड़ ली. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/8
![Rasika Duggal – यूं तो रसिका दुग्गल को इंडस्ट्री में कई साल हो चुके हैं लेकिन जब मिर्जापुर की बीना त्रिपाठी स्क्रीन पर आई तो जादू सा ही हो गया. यूं तो सीरीज का हर कलाकार दमदार था और इतने दमदार किरदारों में भी बीना त्रिपाठी बन रसिका दुग्गल ने कमाल कर दिया. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/ba9f75b9a9f55c8d3d440fdd5e972b2b199a1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Rasika Duggal – यूं तो रसिका दुग्गल को इंडस्ट्री में कई साल हो चुके हैं लेकिन जब मिर्जापुर की बीना त्रिपाठी स्क्रीन पर आई तो जादू सा ही हो गया. यूं तो सीरीज का हर कलाकार दमदार था और इतने दमदार किरदारों में भी बीना त्रिपाठी बन रसिका दुग्गल ने कमाल कर दिया. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/8
![रसिका दुग्गल ने मिर्जापुर के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक के बाद एक हिट सीरीज में वो नजर आती जा रही हैं. और उनका नाम अब बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार हो चुका है. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/21828483d5b668453448895939dbff363f39e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रसिका दुग्गल ने मिर्जापुर के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक के बाद एक हिट सीरीज में वो नजर आती जा रही हैं. और उनका नाम अब बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार हो चुका है. (फोटो – सोशल मीडिया)
7/8
![Tridha Chaudhary - त्रिधा चौधरी पहले कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं लेकिन जब उन्होंने वेब सीरीज आश्रम में कदम रखा तो हंगामा तो होना ही था. उनकी बोल्ड अदाएं और हुस्न के जादू के नशे में हर कोई चूर दिखा. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/ab9a46c0532be537da71d39d23f35079744ec.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Tridha Chaudhary - त्रिधा चौधरी पहले कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं लेकिन जब उन्होंने वेब सीरीज आश्रम में कदम रखा तो हंगामा तो होना ही था. उनकी बोल्ड अदाएं और हुस्न के जादू के नशे में हर कोई चूर दिखा. (फोटो – सोशल मीडिया)
8/8
![इस सीरीज ने खूब बवाल मचाया था और उसकी वजह थी ये बोल्ड कंटेंट. और त्रिधा ने कई बोल्ड सीन इस सीरीज में दिए थे. और अपने इसी अंदाज के चलते त्रिधा खूब पॉपुलर हुईं और उनका करियर सरपट दौड़ने लगा. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/e570c98f435ece120a3d47a22386d732f5dac.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस सीरीज ने खूब बवाल मचाया था और उसकी वजह थी ये बोल्ड कंटेंट. और त्रिधा ने कई बोल्ड सीन इस सीरीज में दिए थे. और अपने इसी अंदाज के चलते त्रिधा खूब पॉपुलर हुईं और उनका करियर सरपट दौड़ने लगा. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 04 Feb 2022 10:17 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)