एक्सप्लोरर
The Kapil Sharma Show: मिलिए शो के फेमस कलाकारों के रीयल लाइफ पार्टनर से
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/61893539a63acff91f627841b06133da_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(फोटो - सोशल मीडिया)
1/6
![कपिल शर्माः शुरुआत करते हैं शो के सूत्रधार यानि कपिल शर्मा से ही. कपिल ने गिन्नी चतरथ से शादी की है जिन्हें वो काफी समय से जानते थे. गिन्नी फिलहाल अपने घर में व्यस्त हैं लेकिन वो खुद भी एक एक्टर हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/94532cb16ec0fcd859621a413ee64d8614e10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कपिल शर्माः शुरुआत करते हैं शो के सूत्रधार यानि कपिल शर्मा से ही. कपिल ने गिन्नी चतरथ से शादी की है जिन्हें वो काफी समय से जानते थे. गिन्नी फिलहाल अपने घर में व्यस्त हैं लेकिन वो खुद भी एक एक्टर हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/6
![कीकू शारदा - कीकू इस शो से काफी शुरुआत से जुड़े हैं. तब से जब ये शो किसी और चैनल पर किसी और नाम से आता था. कीकू शो में अलग अलग किरदार निभाते आए हैं. बात करें इनकी पत्नी की तो उन्होंने 2002 में प्रियंका शारदा से शादी की है. जो उन्ही की तरह मस्तमौला हैं. अक्सर कीकू पत्नी के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/651f5c9fade22915c142c3e117fa150158a9e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कीकू शारदा - कीकू इस शो से काफी शुरुआत से जुड़े हैं. तब से जब ये शो किसी और चैनल पर किसी और नाम से आता था. कीकू शो में अलग अलग किरदार निभाते आए हैं. बात करें इनकी पत्नी की तो उन्होंने 2002 में प्रियंका शारदा से शादी की है. जो उन्ही की तरह मस्तमौला हैं. अक्सर कीकू पत्नी के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
3/6
![चंदन प्रभाकर - चाय वाले चंदू के किरदार में इन्हें काफी पसंद किया जाता है. लेकिन इनकी निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 2015 में नंदिनी खन्ना से शादी की थी. ये शादी परिवार की मर्ज़ी से हुई थी. आज दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं और दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/209bd52a5315c962eac7da64561a5d40dcf44.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चंदन प्रभाकर - चाय वाले चंदू के किरदार में इन्हें काफी पसंद किया जाता है. लेकिन इनकी निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 2015 में नंदिनी खन्ना से शादी की थी. ये शादी परिवार की मर्ज़ी से हुई थी. आज दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं और दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है. (फोटो - सोशल मीडिया)
4/6
![सुनील ग्रोवर - भले ही किसी भी कारण से आज सुनील ग्रोवर इस शो में न हो लेकिन वो इस शो का अहम हिस्सा रह चुके हैं. डॉ. मशहूर गुलाटी के तौर पर उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. सुनील ग्रोवर भी शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी का नाम है आरती. जो पेशे से इंटीरियर डिज़ाइनर हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/2a8d7ccfe0253536322f8a7b03ef2d5aefbeb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुनील ग्रोवर - भले ही किसी भी कारण से आज सुनील ग्रोवर इस शो में न हो लेकिन वो इस शो का अहम हिस्सा रह चुके हैं. डॉ. मशहूर गुलाटी के तौर पर उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. सुनील ग्रोवर भी शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी का नाम है आरती. जो पेशे से इंटीरियर डिज़ाइनर हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
5/6
![अली असगर भी इस शो में नज़र आते रहे हैं. कभी दादी तो कभी नानी बनकर उन्होंने खूब हंसाया है. 2005 में अली ने सिद्दीका से निकाह किया था और दोनों के दो प्यारे प्यारे बच्चे भी हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/08744999297dd55a678e4fe2de498bf421ae4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अली असगर भी इस शो में नज़र आते रहे हैं. कभी दादी तो कभी नानी बनकर उन्होंने खूब हंसाया है. 2005 में अली ने सिद्दीका से निकाह किया था और दोनों के दो प्यारे प्यारे बच्चे भी हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
6/6
![सुगंधा मिश्रा - इस शो में सुगंधा मिश्रा विद्यावति के किरदार में नज़र आती रही हैं. हाल ही में विद्यावति शादी के बंधन में बंधी हैं. उन्होंने इसी शो में नज़र आ चुके संकेत भोसले को अपना हमसफर चुना है. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/e861f4e0659beb00dbee985402a5425bac9b9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुगंधा मिश्रा - इस शो में सुगंधा मिश्रा विद्यावति के किरदार में नज़र आती रही हैं. हाल ही में विद्यावति शादी के बंधन में बंधी हैं. उन्होंने इसी शो में नज़र आ चुके संकेत भोसले को अपना हमसफर चुना है. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 07 May 2021 11:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)