लंच के लिए होटल पहुंचे Kim Sharma और Leander Paes, खूबसूरत अटायर में दिखा ये जोड़ा
किम शर्मा और लिएंडर पेस भले ही चुप हों लेकिन तस्वीरें काफी कुछ बयां करती हैं और ये तस्वीरें भी कह रही हैं कि दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके चुपके.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलिएंडर पेस और किम शर्मा आज दोनों ही लंच के लिए साथ बाहर निकले तो पैपराजी के कैमरों में कैद हो गए.
हालांकि दोनों ने पैपराजी को किसी तरह का कोई भी पोज नहीं दिया. और न ही वो रुके. दोनों होटल से निकले और सीधे जा बैठे कार में.
दोनों का रिलेशन लोगों की नजरों में तब आया जब इनके गोवा वेकेशन की तस्वीरें वायरल हो गई थीं. इस दौरान किम ने लिएंडर पेस के साथ काफी रोमांटिक पोज दिए थे.
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद ही इनके प्यार के चर्चे हर किसी की जुबान पर रहे. बीते दिनों दोनों इवनिंग वॉक पर भी साथ नजर आए थे.
और अब दोनों अक्सर साथ ही स्पॉट होने लगे हैं. खबरें ये भी हैं कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -