कभी 80 और 90 के दशक में ये अभिनेत्रियां देती थीं सुपरहिट फिल्में, आज जी रही हैं गुमनाम जिंदगी
एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) और किमी काटकर (Kimi Katkar) ने कई बेहतरीन फिल्मों में अपने ग्लैमरस अवतार और अभिनय से लोगों के दिलों पर राज किया है. ममता ने जहां अपनी ग्लैमरस अदाओं से सुर्खियों बटोरी थी वहीं किमी काटकर ने जुम्मा-चुम्मा गाने से लोगों को पागल कर था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिमी ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्माया हुआ गाना 'जुम्मा चुम्मा दे दे' में काम किया था. इस गाने ने लोगों के बीच सनसनी मचा दी थी. किमी को आखिरी बार फिल्म 'हमला' में देखा गया था. फिर उसके बाद किमी ने फिल्ममेकर शांतनु से शादी कर ली और बॉलीवुड को छोड़ दिया.
ममता कुलकर्णी के फिल्म करियर की बात करे तो उन्होंने साल 1992 में आई फिल्म 'तिरंगा' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म उस समय काफी सुपरहिट साबित हुई थी. फिर उसके बाद उन्होंने फिल्म 'वह वक्त हमारा है', 'करण-अर्जुन', 'क्रांतिवीर','सबसे बड़ा खिलाड़ी', और 'बाज़ी' जैसी फिल्मों में भी काम किया था.
मीडिया रिपोर्ट की मानें को ममता निर्माता राजकुमार संतोषी के साथ अपने झगड़े को लेकर काफी सुर्खियों में रह चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता कुलकर्णी ने ड्रग माफ़िया विक्की गोस्वामी के साथ शादी की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -