Birthday Special: किरण ने तोड़ी 5 साल की शादी तो अनुपम खेर उनके लिए दे दिया था पत्नी को तलाक, बेहद खास है ये Love Story
Kirron Kher Birthday Special: दिग्गज अदाकारा किरण खेर आज 66 साल की हो गई हैं. किरण खेर इन दिनों कैंसर का इलाज करा रही हैं. जन्मदिन के खास मौके पर सभी किरण खेर के जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं. किरण खेर लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है. उन्होंने तमाम फिल्मों और टीवी सीरियलों में कई यादगार किरदार निभाएं हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिरण खेर की पर्सनल लाइफ भी बेहद दिलचस्प रही है. किरण और अनुपम खेर जहां सालों से एक दूसरे के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रहे हैं तो वहीं आपको बता दें कि ये किरण की दूसरी शादी है. किरण खेर ने अनुपम खेर से पहले बिजनेस मैन गौतन बेरी से शादी की थी.
बता दें कि किरण और अनुपम खेर की मुलाकात चंढीगढ़ में हुई थी जहां दोनों एक थियेटर का हिस्सा था. दोनों तब पक्के दोस्त हुआ करते थे लेकिन ये रिश्ता तब मोहब्बत के आस-पास भी नहीं भटकता था. किरण और अनुपम के बीच इतनी पक्की दोस्ती थी कि उनके दरमियां ऐसा कुछ नहीं था, जो दोनों नहीं जानते थे.
साल 1980 में किरण फिल्मों में काम की तलाश के लिए मुंबई आ गईं. तब किरण को गौतम बेरी से प्यार हो गया जो कि पेशे से बिजनेस मैन थे. दोनों ने शादी कर ली और कुछ सालों बाद किरण ने बेटे सिकंदर को जन्म दिया. हालांकि किरण की ये शादी ज्यादा लंबे समय तक नही चल पाई और जल्द ही किरण और गौतम ने तलाक ले लिया था.
बताया जाता है कि किरण और अनुपम दोनों अपनी-अपनी शादियों में जूझते हुए थियेटर करते रहे. दोनों कोलकाता में एक प्ले करने गए थे जब उन्हें पहली बार प्यार का एहसास हुआ. किरण खेर ने इस किस्से को लेकर कहा था, 'अनुपम तब कुछ अलग लग रहे थे. उन्होंने किसी किसी फिल्म के लिए सिर मुंडवाया हुआ था. वो मेरे कमरे से जब लौटने लगा तो उसने मुझे देखा. उस पल में कुछ खास था जो हम दोनों ने महसूस किया था.'
अनुपम ने ही किरण से पहल अपने दिल की बात कही. एक दिन अनुपम किरण के घर आए और बोले कि वो उनसे बात करना चाहते हैं. जब किरण ने दरवाजा खोला तो अनुपम ने कहा, 'मुझे लगता है मैं तुमसे प्यार करने लगा हूं.'
किरण ने तब अपने पति को और अनुपम ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. इसके बाद दोनों ने 1985 में शादी कर लीय अनुपम ने किरण की पहली शादी से हुए बच्चे सिकंदर को अपना नाम दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -