Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पति अभिषेक बच्चन से ज्यादा कमाती हैं ऐश्वर्या राय, जानिए कितने करोड़ की है संपत्ति और सालाना इनकम
अभिषेक बच्चन भले ही अपनी पत्नी ऐश्वर्या जितना नेम- फेम नहीं कमा पाए हैं. लेकिन वे एक सफल बिजनेसमैन हैं. वह प्रो कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर और फुटबॉल टीम चेननईयन एफसी के मालिक हैं. वे एलजी होम अपलांस, अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड. वीडियो कॉन डीटीएस , मोटोरोला मोबाइल्स , फोर्ड कार और कई अन्य ब्रांड्स के एड करते हैं. उनका नेट वर्थ 30 मिलियन डॉलकर यानी 227 करोड़ रुपये हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. 1994 में मिस वर्ल्ड पेजेंट जीतने से लेकर बॉलीवुड में लीड एक्ट्रेस के तौर पर खुद को स्थापित करने तक ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक लंबा सफर तय किया है.
मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय फिल्मों में भले ही अब कम ही नज़र आती हैं लेकिन कमाई के मामले में वो अब भी अपने पति अभिषेक बच्चन से काफी आगे हैं. दरअसल ऐश्वर्या विज्ञापन जगत का काफी फेमस चेहरा है. उन्हें अपने एड में लेने के लिए बड़ी से बड़ी कंपनी उनके घर के बाहर लाइन लगाए रहती हैं. वे कई इंटरनेशनल ब्रांड भी एंड्रोर्स कर रही हैं. यही वजह है कि वे अपने पति ही नहीं बॉलीवुड के कई सुपरस्टार से ज्यादा कमाई करती हैं. ये अभिनेत्री कितना कमाती हैं, उनकी कुल संपत्ति कितनी है. आइए जानते हैं इसके बारे में
महंगी चीजों के बारे में बात करें तो ऐश्वर्या के पास 2.35 करोड़ रुपये की S500 मर्सिडीज बेंज है, 3.12 करोड़ रुपये की एक बेंटले CGT, दुबई के सैंक्चुअरी फॉल्स में1 5.6 करोड़ रुपये की कीमत का एक विला, और बांद्रा में 30 करोड़ रुपये का एक अपार्टमेंट है.
ऐश्वर्या काफी समय से इंटरनेशनल ब्राड्स भी एंड्रोर्स कर रही हैं. ट्रेड अनुमान के मुताबिक, ऐश्वर्या की नेटवर्थ 258 करोड़ रुपये है.
ऐश्वर्या के करियर में उम्र कभी बैरियर नहीं बनी. हालांकि वह अब नक्षत्र और कोका-कोला जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स का चेहरा नहीं हैं, लेकिन ऐश्वर्या 12 साल से ज्यादा समय तक L'oreal की ब्रांड एंबेसडर रही हैं और स्विस लक्जरी घड़ी Longines की एक दशक से अधिक समय तक ब्रांड एंबेसडर रही हैं. वह लक्मे, टाइटन, लक्स, फिलिप्स, कल्याण ज्वैलर्स जैसे कई ब्रांड्स के लिए पहली च्वाइस रही हैं.
अगर रिपोर्ट्स की माने तो ऐश्वर्या ऐडवरटाइजिंग से सालाना लगभग 80 से 90 करोड़ रुपये कमाती हैं और एक दिन की कमिटमेंट के लिए 5 से 6 करोड़ रुपये लेती हैं. जहां तक फिल्मों का सवाल है, ऐश्वर्या प्रति फिल्म 8 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं और प्रोड्यूसर भी ऐश्वर्या को अपनी फिल्म में लेने के लिए मुंहमांगी कीमत देते हैं.
ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन ने भी एक बार खुलासा किया था कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन को उनके साथ काम करने वाली 8 से 9 फिल्मों में उनसे ज्यादा पे किया गया था. उन्होंने कहा था फिल्म बिजनेस और दूसरी इंडस्ट्री में लैंगिक समानता पर बहुत बड़ी बहस है. मैंने अपनी पत्नी के साथ नौ फिल्मों में काम किया है और उनमें से आठ में, उन्हें मेरी तुलना में ज्यादा पे किया गया है.”
मैग्लोर गर्ल ऐश्वर्या ने टीनएज में ही ब्रांड्स को एंड्रोर्स करना शुरू कर दिया था. देखते ही देखते वह देश की टॉप ब्रांड एंबेसडर बन गई. ऐश्वर्या को कई फेमस सेलिब्रिटी से ज्यादा पे किया जाता है. जिसकी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हमेशा ही चर्चा भी होती रहती है.
शोबिज में ए-लिस्ट एक्ट्रेस होने के अलावा, ऐश्वर्या टॉप ब्रांड्स की भी फेवरेट हैं. वह वर्तमान में पॉपुलर कॉस्मेटिक ब्रांड लोरियल का फेस हैं जिसे वह विदेशों में भी प्रतिष्ठित कार्यक्रमों में रिप्रेजेंट करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक कैडबरी टीवीसी भी की है, जिसके ऐश्वर्या की एंडोर्समेंट वर्ल्ड में प्रसांगिकता (Relevance) साबित कर दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -