Amitabh Bachchan से पहली मुलाकात के बाद कैसा था Rekha का हाल, खुद बताई थी दिल की बात
बॉलीवुड के महानायक एक्टर अमिताभ बच्चन और एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा से जुड़ा ऐसा बहुत कुछ है जिसे लोग आज भी देखना और पढ़ना पसंद करते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको रेखा और अमिताभ से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो कम ही लोग जानते हैं. आइए शुरू करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरेखा ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था कि उन्हें अमिताभ सभी से अलग दिखाई देते हैं यहां तक कि अमिताभ से मिलने के बाद उनके सोचने का पूरा नजरिया ही बदल गया था.
इस घटना का जिक्र खुद रेखा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. रेखा के अनुसार, उन्हें अमिताभ से पॉजिटिव वाइब्स आती थीं.
बताते चलें कि पिछले दिनों फिल्म ‘दो अनजाने’ के कुछ फोटो भी काफी वायरल हुए थे. यह फोटोज फिल्म के सेट के ही थे, जिसमें एक्ट्रेस रेखा और अमिताभ बच्चन सोफे पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. वायरल हो रहे इस फोटो में अमिताभ और रेखा के साथ बॉलीवुड के मशहूर डॉन प्रेम चोपड़ा भी दिखाई देते हैं.
रेखा और अमिताभ की नजदीकियां फिल्म ‘दो अनजाने’ के सेट्स से बढ़ना शुरू हुई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ से सीनियर हैं, बावजूद इसके फिल्म ‘दो अनजाने’ की शूटिंग के दौरान वह अमिताभ के सामने जाने से घबरा रहीं थीं या कहें कि नर्वस थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -