कभी 250 रुपये थी सैलरी, अब एक एपिसोड की शूटिंग के लाखों रुपये चार्ज करती हैं Divyanka Tripathi
दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. वह टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने सालों की मेहनत से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है. दिव्यांका उन सितारों में से एक हैं जिन्होंने बिना गॉडफादर के अपने दम पर पहचान बनाई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिव्यांका ने जो ऊंचा मुकाम इंडस्ट्री में हासिल किया है, वह उन्हें ऐसे ही हासिल नहीं हुआ. उन्होंने तगड़े संघर्ष के बाद टीवी इंडस्ट्री में ये जगह बनाई है. आपको बता दें कि दिव्यांका भोपाल में पली बढ़ी हैं. उनकी स्कूलिंग भी वहीं हुई है और कॉलेज की पढ़ाई भी वहां के सरोजिनी नायडू कॉलेज से हुई.
दिव्यांका ने कभी एक्ट्रेस बनने का सपना नहीं देखा था. वह हमेशा से आर्मी ऑफिसर बनना चाहती थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, मैं एनसीसी में काफी अच्छी थी. मैं बेस्ट कैडेट हुआ करती थी. मैं राइफल शूटिंग में भी बहुत अच्छी थी.
आपको बता दें कि दिव्यांका नेशनल लेवल की राइफल शूटर रह चुकी हैं. वह आईएएस भी बनना चाहती थीं. बचपन से ही टॉमबॉय नेचर की थीं और उन्हें लड़कियों की तरह रहने का कोई शौक नहीं था.
कॉलेज के दौरान दिव्यांका ने मिस भोपाल कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया और इसे जीतकर मिस भोपाल बन गईं. इसके बाद दिव्यांका ने एंकरिंग और शो होस्ट करना शुरू किया. दूरदर्शन में एक शो होस्ट करके उन्हें 250 रुपये मिले थे जो कि उनकी पहली सैलरी थी.
दिव्यांका ने इसके बाद मुंबई का रुख किया और वह उन्हें सीरियल 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' के जरिए अपना पहला ब्रेक मिला. इस शो के जरिए दिव्यांका घर-घर में पहचानी गईं. इसके बाद शो ये है मोहब्बतें में इशिता का किरदार निभाकर उन्हें बेहद पॉपुलैरिटी मिली और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. दिव्यांका अब टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं. वह एपिसोड की फ़ी तकरीबन 1.5 लाख रुपये लेती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -