कुछ ऐसी है Priyanka Chopra और Nick Jonas की लव स्टोरी, जानिए प्रपोज़ करने के कितनी देर बाद एक्ट्रेस ने की थी ‘हां’
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने फैन्स को चौंकाते हुए सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से ‘जोनस’ सरनेम को हटा दिया है. आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की शादी 1 दिसंबर 2018 को अमेरिकी सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) के साथ हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रियंका अभी तक अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर ‘प्रियंका चोपड़ा जोनस’ नाम लिखती आई हैं. ऐसे में अचानक ‘जोनस’ नाम हटा लेने से अफवाहों का बाजार भी गर्म हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस की लाइफ में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और संभावना है कि निक और प्रियंका तलाक ले लें.
बहरहाल, आज हम आपको निक और प्रियंका की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निक जोनस ने ही सबसे पहले प्रियंका चोपड़ा को एप्रोच किया था. कहते हैं कि 2016 में निक ने ट्विटर पर प्रियंका को मैसेज लिखा कि, ‘हमारे कुछ कॉमन फ्रेंड्स चाहते हैं कि हमें मिलना चाहिए’.
इस मैसेज के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा था कि आप मुझे मेरे नंबर पर मैसेज करें, यहां मेरी टीम यह मैसेज पढ़ सकती है. आपको बता दें कि इसके बाद 2017 में निक और प्रियंका मेट गला इवेंट में मिले थे.
बताया जाता है कि इस इवेंट के बाद प्रियंका और निक एक दूसरे को पसंद करने लगे थे. इसके बाद प्रियंका ने निक जोनस को एक बार अपने घर पर भी इनवाइट किया था.
आपको बता दें कि इसके बाद निक और प्रियंका का ग्रीस में मिलना हुआ था, यह एक डेट थी. यही वो मौक़ा था जब अमेरिकन सिंगर निक जोनस ने प्रियंका को प्रपोज़ किया था. कहते हैं कि एक्ट्रेस ने पूरे 45 सेकंड के बाद निक को हां कहा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -