एक समय सलमान खान से ज्यादा फीस लेती थीं माधुरी दीक्षित, जानें जिंदगी से जुड़ी ये दिलचस्प बातें
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के लिए उन्होंने सलमान खान से ज्यादा फीस ली थी. इस फिल्म के लिए उन्हें 2.7 करोड़ रुपये मिले. हालांकि बॉलीवुड की इस फेमस एक्ट्रेस का शुरुआती करियर आसान नहीं रहा. साल 1984 से 1988 तक उनकी 8 फिल्में लगातार फ्लॉप साबित हुईं, लेकिन अचानक उनके करियर ने रफ्तार पकड़ी और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमाधुरी दीक्षित ने 17 अक्टूबर 1999 को अमेरिका के जाने माने डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी कर ली. माधुरी और नेने दो बच्चों के माता-पिता हैं. माधुरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने लेटेस्ट फोटो और डांस वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं.
जमशेदपुर के उनके एक फैन ने एक बार सरकार से उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की अपील की थी. माधुरी के फैन्स आज भी उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.
माधुरी दीक्षित के पास माइक्रोबायोलॉजी की डिग्री है. शुरुआत में माधुरी को बॉलीवुड में करियर बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. उनकी पहली फिल्म 'अबोध' (1984) में आई लेकिन वह फिल्म 'तेजाब' (1988) से सुर्खियों में आईं.
माधुरी दीक्षित 14 बार फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट होने वाली एकमात्र फीमेल एक्ट्रेस हैं. इसमें से उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में चार बार और अन्य कैटेगरी में दो बार अवॉर्ड मिला.
माधुरी दीक्षित फिल्म इंडस्ट्री की सदाबहार एक्ट्रेस में से एक हैं. माधुरी ने अपने शानदार अभिनेय से फैन्स के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. आज माधुरी अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं.
मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन माधुरी की सुंदरता के प्रशंसक थे और उन्होंने उनकी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' को 67 बार देखा था. माधुरी दीक्षित अपने करियर की बुलंदियों पर थीं, तभी अचानक उन्होंने डॉक्टर श्रीराम नेने संग शादी कर ली थी.
माधुरी का जन्म 15 मई 1967 को मुंबई में एक मराठी परिवार में हुआ था. माधुरी एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी अच्छी थीं. माधुरी दीक्षित ने कभी अभिनेत्री बनने का सपना नहीं देखा था, लेकिन भाग्य ने उनके लिए कुछ और तय किया था. तो चलिए जानते हैं उनके बर्थडे के अवसर पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -