उड़ता पंजाब फिल्म देखने के बाद कुछ ऐसा था Mira rajput का रिएक्शन, हैरान होकर पूछ लिया था Shahid Kapoor से ये सवाल
फिल्म उड़ता पंजाब तो आपको याद ही होगी. ये एक क्राइम ड्रामा फिल्म थी जिसमें शाहिद कपूर, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और आलिया भट्ट जैसे कलाकारों ने काम किया और फिल्म वाकई सभी को खूब पसंद आई थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म की कहानी, गाने तो उम्दा थे ही लिहाज़ा इसकी चर्चा भी खूब हुई लेकिन इस फिल्म में शाहिद के रोल उनके गेटअप ने भी खूब सुर्खियां बंटोरी थी. आज भी इस फिल्म में निभाए उनके किरदार को उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस माना जाता है. (फोटो - सोशल मीडिया)
लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म में शाहिद कपूर को देखने के बाद उनकी पत्नी मीरा राजपूत का कैसा रिएक्शन और वो कितनी हैरान हुई थी. चलिए बताते हैं आपको. (फोटो - सोशल मीडिया)
जब इस फिल्म की शूटिंग हो रही थी उस वक्त दोनों का रिश्ता तय हो चुका था. मीरा दिल्ली की रहने वाली थीं और पंजाब में फिल्म की शूटिंग हो रही थी. फिल्म इनकी शादी के एक साल बाद रिलीज़ हुई थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
शादी के बाद शाहिद ने मीरा के साथ इस फिल्म को देखा था. जब फिल्म का इंटरवल हुआ तो मीरा शाहिद को देखकर काफी घबरा गई थीं और उनसे दूर जाकर बैठ गई थीं. उस वक्त शाहिद कपूर से मीरा ने कहा था कि शायद वो नहीं जानतीं. (फोटो - सोशल मीडिया)
हालांकि कुछ समय बाद मीरा इस बात समझ गई थी कि किसी भी रोल को इसी ईमानदारी से ही निभाया जा सकता है जैसा शाहिद ने उड़ता पंजाब में निभाया था. (फोटो - सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -