सिर्फ 8वीं तक पढ़ी हैं Sapna Chaudhary, बचपन में पिता के देहांत के बाद घर चलाने के लिए 12 साल की उम्र से शुरू कर दिया था डांस
हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने अपने टैलेंट के बल पर ऐसा मुकाम हासिल किया है जिसके लोग केवल सपने ही देखते रह जाते हैं. सपना ने मनोरंजन जगत में अपने डांस से वो मुकाम हासिल किया है जहां तक पहुंचना हर किसी से बस की बात नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइतनी ऊंचाई पर पहुंचाना सपना के लिए कभी आसान नहीं रहा. उनके संघर्ष की शुरुआत बचपन से ही हो गई थी. सपना का जन्म दिल्ली के पास स्थित महिपालपुर में हुआ था. सपना जब 11 साल की थीं तो उनके पिता का निधन हो गया था. पिता के निधन के बाद घर चलाना मुश्किल हो गया और फिर 12 साल की सपना ने छोटे-मोटे फंक्शन में नाचना शुरू कर दिया.
डांस से उनकी जो भी कमाई होती वो अपने परिवार वालों को देतीं ताकि घर चल सके. इस सबके बीच सपना की पढ़ाई-लिखाई छूट गई और वह केवल 8 वीं तक ही पढ़ सकीं. धीरे-धीरे सपना डांस परफॉरमेंस देने के लिए स्टेज पर जा पहुंचीं और फिर एल्बम सॉलिड बॉडी से उन्हें पहला बड़ा ब्रेक मिला. यहीं से सपना की कामयाबी का सफर शुरू और उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
अब सपना एक डांस परफॉरमेंस के लाखों रूपए चार्ज करती हैं. उनकी लाइफस्टाइल में फार्च्यूनर समेत कई लग्जरी गाड़ियां हैं.साथ ही सपना के पास दिल्ली के नजफगढ़ में करोड़ों का बंगला है जिसमें वह रहती हैं.
सपना ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सस्पेंस बनाए रखा और कभी खुलकर बात नहीं की लेकिन 2020 में उनके शादीशुदा होने की खबर ने सबको चौंका दिया था. सपना ने हरियाणवी सिंगर वीर साहू से शादी की है और अब वह एक बेटे की मां बन चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -