एक्सप्लोरर
तारक मेहता का उल्टा चश्माः मिलिए बाघा की रीयल लाइफ बावरी से, दो बच्चों के पिता हैं तन्मय वेकारिया

तन्मय वेकारिया परिवार के साथ (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के यूं तो सभी किरदार बेहद अनूठे हैं लेकिन एक किरदार है जो सबस निराला है और सबसे प्यारा भी. वो है शो में बाघा का रोल निभाने वाले तन्मय वेकारिया. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/6

शो में बाघा का किरदार कैसा है, वो कैसी जिंदगी जीते हैं, क्या करते हैं उनके घर में कौन हैं ये हम सब जानते हैं लेकिन रीयल लाइफ के तन्मय वेकारिया को आप कितना जानते हैं? (फोटो – सोशल मीडिया)
3/6

भले ही शो में बाघा बावरी जी के दीवाने हों और उनसे शादी का इंतजार कर रहे हों. लेकिन तन्मय वेकारिया को उनकी बावरी कब की मिल चुकी. ना सिर्फ शादीशुदा बल्कि तन्मय 2 बच्चों के पिता भी हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/6

तन्मय वेकारिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी पोस्ट शेयर करते हैं. इन पोस्ट में वो अपनी फैमिली की झलक भी दिखाते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/6

बाघा यानि तन्मय की पत्नी का नाम मितसु हैं. तो वहीं उनकी एक बेटी वृष्टि और बेटा जीशान भी है जिनके साथ तन्मय खूब समय बिताते हैं और खेलते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/6

तन्मय एक्टिंग में आने से पहले बैंक में नौकरी करते थे. लेकिन एक्टिंग का शौक इन्हें यहां ले आया. वो गुजराती सिनेमा में खूब काम कर चुके हैं. लेकिन उन्हें असल पहचान मिली तारक मेहता का उल्टा चश्मा से. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 10 Apr 2022 10:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
बिजनेस
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion