लाखों के जैकेट पहनते हैं Diljit Dosanjh, यहां जानिए उनके वार्डरोब की 5 सबसे महंगी चीजें
दिलजीत दोसांझ अपनी गायकी और अदाकारी के साथ-साथ अपने व्यवहार को लेकर भी फैन्स के चहेते हैं. पंजाबी फिल्मों से शुरू हुआ सफर अब बॉलीवुड के नामी कलाकारों की लिस्ट में शामिल है. दिलजीत के स्टाइल स्टेटमेंट ना सिर्फ उनके फैन्स में बेहद चर्चित रहते हैं बल्कि फैन्स उन्हें फॉलो करते भी दिखते हैं. साल 2016 में उड़ता पंजाब से अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने वाले दिलजीत कई अच्छी फिल्में दे चुके हैं. सूरमा, फिल्लौरी, अर्जुन पटियाला और गुड न्यूज जैसी फिल्मों में उनकी शानदार अदाकारी देखी जा चुकी है. दिलजीत का स्टाइल स्टेटमेंट उनकी ड्रेसिंग सेंस खासी अच्छी है. वो ना सिर्फ ब्रांडेड बल्कि काफी महंगे ब्रांड के कपड़े और एक्सेसरीज इस्तेमाल करते दिखाई देते हैं. आज आपको बताते हैं दिलजीत के वार्डरोब की पांच सबसे महंगी चीजों के बारे में ..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगूची का बैग - दिलजीत दोसांझ कई मौके पर अपने इस क्रॉसबॉडी गूची बैग के साथ दिख चुके हैं. गूची के इस खास बैग की कीमत की बात करें तो ये लाल रंग का लेदर बैग करीब 90 हजार रूपये का है. बैग पर अस्सी के दशक के रेट्रो प्रिंट इसे और खास बनाते हैं.
बैलेंशिया ट्रैक ट्रेनर्स - इसके अलावा दिलजीत फिटनेस पर भी खासा ध्यान देते हैं. यहां भी दिलजीत का ट्रेंड औऱ ब्रांडेड एक्सेसरीज दिखाई देते हैं. बात कर रहे हैं दिलजीत के बैलेंशिया ट्रैक ट्रेनर्स की. कैजुअल आउटिंग के लिए ये एक परफेक्ट आउटफिट हैं और इसकी कीमत की बात करें तो ये करीब 60 हजार रूपये की कीमत के होते हैं.
गूची एक्स डैपर डॉन शूज - बैग और जैकेट्स के अलावा दिलजीत की एक्सेसरीज में महंगे जूते भी शामिल हैं. दिलजीत स्नीकर्स काफी पसंद करते हैं और उनके पास महंगे जूतों का एक बड़ा कलेक्शन भी है. गूची एक्स डैपर डॉन की कीमत की बात करें तो ये जूते करीब 46 हजार रूपये के आते हैं.
दिलजीत की ब्लैक लेदर जैकेट - दिलजीत इस सुपर कूल जैकेट को खासा पसंद करते हैं. ये जैकेट उनकी पर्सेनैलिटी पर खासी फबती भी है. दिलजीत की इस जैकेट पर स्लोगन भी लिखा है- ‘ब्लेम इट ऑन माई यूथ’. कीमत की बात करें तो जैकेट 82000 रुपये की है.
बैलेंशिया लोगो जिपअप ट्रैक जैकेट - दिलजीत की व्हाइट, ब्लैक और येलो कलर मैचिंग वाली ये लूजफिट जैकेट काफी शानदार है. बैलेंशिया के लोगों वाली इस जैकेट को वो कई अहम मौकों पर पहने दिखाई दे चुके हैं. दिलजीत की इस हाईनेक और लॉन्ग स्लीव्स जैकेट की कीमत भी इतनी ही अहम है. दरअसल ये जैकेट करीब सवा लाख रूपये की कीमत की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -