एक्सप्लोरर
बॉलीवुड से किया डेब्यू फिर साउथ की पकड़ी राह, जानें कौन हैं अजय देवगन की रूद्रा में आलिया चौकसी बनीं राशि खन्ना
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/4feba3ef991209a96fc2c458e92123a4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राशि खन्ना (फोटो - सोशल मीडिया)
1/8
![अजय देवगन की रूद्रा हॉटस्टार पर बीते शुक्रवार रिलीज हुई और इस सीरीज में अजय देवगन की इंटेंस एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. अगर आप अजय देवगन के फैन और एक्शन के साथ साथ थ्रिल का मसाला देखना पसंद करते हैं तो ये सीरीज आपके लिए है. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/38086f133cf415ce2debcc026220250550f34.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अजय देवगन की रूद्रा हॉटस्टार पर बीते शुक्रवार रिलीज हुई और इस सीरीज में अजय देवगन की इंटेंस एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. अगर आप अजय देवगन के फैन और एक्शन के साथ साथ थ्रिल का मसाला देखना पसंद करते हैं तो ये सीरीज आपके लिए है. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/8
![अजय देवगन के साथ साथ सीरीज में एक और किरदार है जो काफी चर्चा में आ गया है. वो किरदार है डॉ. आलिया चौकसी का. जिसे निभाया है 31 साल की राशि खन्ना ने. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/29f2e0055bb26cf28181c6d7327a676485bbd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अजय देवगन के साथ साथ सीरीज में एक और किरदार है जो काफी चर्चा में आ गया है. वो किरदार है डॉ. आलिया चौकसी का. जिसे निभाया है 31 साल की राशि खन्ना ने. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/8
![रूद्रा में डॉ. आलिया चौकसी का किरदार ना नेगेटिव है ना ही पूरी तरह पॉजीटिव. लेकिन ये किरदार दर्शकों को आखिर तक डराकर जरूर रखता है. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/e5ef1f4ea4fc3affbace98f634e87bfea66d3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रूद्रा में डॉ. आलिया चौकसी का किरदार ना नेगेटिव है ना ही पूरी तरह पॉजीटिव. लेकिन ये किरदार दर्शकों को आखिर तक डराकर जरूर रखता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/8
![यूं तो राशि खन्ना लोगों के बीच पहले ही काफी पॉपुलर हैं लेकिन आलिया का किरदार निभाकर वो ज्यादा चर्चा में है. साल 2013 में राशि खन्ना ने करियर का आगाज़ किया था फिल्म का नाम था – मद्रास कैफे. ये उनकी डेब्यू फिल्म थी. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/20b0602a1d35da04054f89e126735e075a26b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूं तो राशि खन्ना लोगों के बीच पहले ही काफी पॉपुलर हैं लेकिन आलिया का किरदार निभाकर वो ज्यादा चर्चा में है. साल 2013 में राशि खन्ना ने करियर का आगाज़ किया था फिल्म का नाम था – मद्रास कैफे. ये उनकी डेब्यू फिल्म थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/8
![इस फिल्म के बाद राशि ने साउथ की राह पकड़ ली. और उन्होंने तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया 2014 से वो लगातार साउथ की फिल्मों काम कर रही हैं. लेकिन रूद्रा से उन्होंने फिर से हिंदी पर्दे पर वापसी की है. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/0a3519d8f4df64efb89a13c8534bba3eef4b3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस फिल्म के बाद राशि ने साउथ की राह पकड़ ली. और उन्होंने तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया 2014 से वो लगातार साउथ की फिल्मों काम कर रही हैं. लेकिन रूद्रा से उन्होंने फिर से हिंदी पर्दे पर वापसी की है. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/8
![हॉटस्टार की रूद्रा वेब सीरीज से उन्होंने ओटीटी पर डेब्यू किया है. और इसके बाद वो द फैमिली मैन फेम राज एंड डीके की एक और सीरीज का हिस्सा बनने जा रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/de8b972804668c71cfb33142162260f75057c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हॉटस्टार की रूद्रा वेब सीरीज से उन्होंने ओटीटी पर डेब्यू किया है. और इसके बाद वो द फैमिली मैन फेम राज एंड डीके की एक और सीरीज का हिस्सा बनने जा रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
7/8
![वेब सीरीज के अलावा वो हिंदी फिल्म योद्धा में भी नजर आने वाली हैं. जिसकी शूटिंग अभी चल रही है. ये तो थी राशि खन्ना की प्रोफेशनल लाइफ अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो दिल्ली की रहने वाली हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/2300e5fde0a72d0facccf267c9cb59261c38d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वेब सीरीज के अलावा वो हिंदी फिल्म योद्धा में भी नजर आने वाली हैं. जिसकी शूटिंग अभी चल रही है. ये तो थी राशि खन्ना की प्रोफेशनल लाइफ अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो दिल्ली की रहने वाली हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
8/8
![राशि खन्ना उन लोगों में से हैं जो एक्टर नहीं बनना चाहते थे बल्कि राशि का सपना था कि वो आईएएस ऑफिसर बने. लेकिन किस्मत उन्हें एक्टिंग की फील्ड में ले आई. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/9e2e3c75ab53d200b248a85b7afdbccc2fb4a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राशि खन्ना उन लोगों में से हैं जो एक्टर नहीं बनना चाहते थे बल्कि राशि का सपना था कि वो आईएएस ऑफिसर बने. लेकिन किस्मत उन्हें एक्टिंग की फील्ड में ले आई. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 07 Mar 2022 07:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)