Virat Kohli की स्टाइलिस्ट हैं Vidyut Jammwal की होने वाली पत्नी Nandita Mahtani, एक्टर Dino Morea के साथ मिलकर चलाती हैं बिजनेस
काफी समय से कमांडो फेम विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) का नाम नंदिता महतानी के साथ जोड़ा जा रहा था. और अब इन्होंने अपने रिश्ते पर पक्की मुहर लगा दी है. विद्युत और नंदिता की सगाई हो चुकी है. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविद्युत जामवाल और नंदिता महतानी दोनों ने ही ये खबर सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की. वहीं अब हर कोई ये जानना चाहता है कि नंदिता महतानी कौन हैं और बॉलीवुड से उनका कनेक्शन क्या है. (फोटो – सोशल मीडिया)
विद्युत जामवाल आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं और अगर आप नंदिता महतानी के बारे में नहीं जानते तो आपको बता दें कि वो भी जानी मानी फैशन डिजाइनर हैं. जो मुंबई में ही रहती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
नंदिता महतानी डीनो मोरियो के साथ पार्टनरशिप में प्ले ग्राउंड नाम की कंपनी चलाती हैं. और सेलेब्स को स्टाइल करती है. (फोटो – सोशल मीडिया)
कई सालों से नंदिता महतानी विराट कोहली के लिए डिजाइन और उनकी स्टाइलिंग कर रही हैं. यानि विराट कोहली के गजब के स्टाइल के पीछे हाथ है नंदिता महतानी का. (फोटो – सोशल मीडिया)
नंदिता महतानी की बहन की शादी संजय हिंदूजा से हुई है जो हिंदूजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद हिंदूजा के बेटे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अब विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी ने सगाई कर ली है. 1 सिंतबर को दोनो ने कमांडो स्टाइल में सगाई की और अब फैंस को है दोनों की शादी का इंतजार. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -