जानें क्यों ज्यादातर फिल्मों में Salman Khan का नाम होता है प्रेम, बन चुका है भाईजान की पहचान
कई बार सेलेब्स पर्दे पर कुछ ऐसे यादगार किरदार निभाते हैं कि वही किरदार उनकी पहचान बन जाते हैं. एक्टर सलमान खान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उन्होंने पहली फिल्म में एक साइड रोल निभाया था और इसी को देखने के बाद उन्हें मैंने प्यार किया मिली. जो उनकी लीड एक्टर के तौर पर पहली फिल्म थी. (Photo Credit - Social Media)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसलमान खान के लिए ये किरदार तो यादगार बन ही गया लेकिन इस फिल्म में उनके किरदार का नाम हमेशा के लिए उनसे जुड़ गया. फिल्म में उनके किरदार का नाम था प्रेम. ये नाम सलमान पर इतना फिट बैठा कि इसके बाद कई फिल्मों मे उनका यही नाम रहा. (Photo Credit - Social Media)
लेकिन आखिर प्रेम नाम ही क्यों? इसमें ऐसी क्या खास बात है. जो ये नाम इस कदर सलमान से जुड़ा कि कभी जुदा नहीं हो पाएगा. इसका कारण एक बार राजश्री प्रोडक्शन के मालिक सूरज बड़जात्या ने बताया था. उन्होंने कहा था कि जब सलमान की पहली फिल्म में उनके प्रेम नाम को काफी पसंद किया गया तो आगे भी इसी नाम को क्यों न इस्तेमाल किया जाए.(Photo Credit - Social Media)
और फिर राजश्री प्रोडक्शन की हर फिल्म में उनका प्रेम नाम ही रखा गया. हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ है यहां तक कि प्रेम रतन धन पायों में भी उनके किरदार का नाम प्रेम ही रहा. (Photo Credit - Social Media)
सिर्फ राजश्री प्रोडक्शन ही नहीं बल्कि दूसरे बैनर की फिल्मों ने भी इस नाम को लकी समझा और कई फिल्मों में उनका नाम प्रेम रख दिया गया. इनमें नो एंट्री, बीवी नं 1, सिर्फ तुम, चल मेरे भाई, दीवानी मस्ताना, कहीं प्याप न हो जाए, पार्टनर जैसी कई फिल्में शामिल है. (Photo Credit - Social Media)
धीरे धीरे प्रेम नाम सलमान की पर्सनैलिटी से जुड़ गया और आज ये कहें कि प्रेम नाम सलमान खान की पहचान बन चुका है तो कुछ गलत न होगा. (Photo Credit - Social Media)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -