Kota Factory 2 से लेकर Goliath 4 तक, इस वीकेंड रिलीज होने वाली हैं ये धमाकेदार फ़िल्में और वेब सीरीज

यदि आप लंबे समय से नई मूवीज और वेबसीरीज के इंतज़ार में थे तो आने वाला वीकेंड आपके लिए बेहद ख़ास रहने वाला है. जी हां, इस वीकेंड आपको कई धमाकेदार फ़िल्में और वेब सीरीज देखने को मिलने वाली हैं. यह फ़िल्में और वेब सीरीज ZEE5, Netflix, Amazon Prime Video जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली हैं आइए डालते हैं एक नज़र…
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
जी5 पर इस वीकेंड रिलीज होने वाली फिल्म का नाम है अलंती सित्रालू (ALANTI SITRALU) – ZEE5. यह फिल्म चार लोगों, एक म्यूजिशियन, एक वेश्या, एक गैंगस्टर और एक बॉक्सर की लाइफ के इर्दगिर्द घूमती है. फिल्म में यह देखना मजेदार होगा कि जब इन चारों की लाइफ एक दूसरे से टकराती है तब क्या होता है.

कोटा फैक्ट्री सीजन 2, नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस सीरीज का सीजन 1 साल 2019 में रिलीज किया गया था जो कि बेहद पॉपुलर हुआ था. कोटा फैक्ट्री सीरीज 2 का दर्शकों को काफी समय से इंतज़ार था जो अब जल्द पूरा होने जा रहा है. इस सीरीज में जीतू भईया दर्शकों को देखने को मिलेंगे जो स्टूडेंट्स के बीच आज के युग के ‘द्रोणाचार्य’ नाम से भी फेमस हैं.
इस वीकेंड यदि आप प्यार, कॉमेडी और इमोशन से भरपूर कुछ देखना चाहते हैं तो ‘द स्टर्लिंग’ आपके लिए ही हैं. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही इस फिल्म में एक ऐसे दंपत्ति की कहानी है जिनका बच्चा पैदा होने से पहले ही मर जाता है. हलांकि, जल्द ही इनकी लाइफ में एक चिड़िया आती है जो इन्हें जीने का असली मकसद सिखा जाती है.
अमेज़न प्राइम वीडियो के चर्चित शो गोलिएथ (GOLIATH) का सीजन 4 भी आपको इस वीकेंड देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि GOLIATH में आपको एक ऐसे वकील की कहानी देखने को मिलेगी जो बदला लेने की फिराक में हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -