रंग-बिरंगे स्कूटर पर रंगीले अंदाज में दिखे Kriti Sanon और Rajkummar Rao, Hum Do Hamare Do का अनूठा प्रमोशन
मिमी के बाद अब कृति सेनन हम दो हमारे दो में नजर आएंगीं. जिसमें उनके साथ दिखेंगे राजकुमार राव. अब दोनों ही सितारे फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकृति और राजकुमार कुछ इस तरह रंग बिरंगे स्कूटर पर बैठे हुए नजर आए उस पर इन दोनों सितारे का भी रंगीला अंदाज फैंस को खूब भा गया.
कृति और राजकुमार अपनी इन तस्वीरों को लेकर खूब छाए हुए है. इस फिल्म में कृति और राजकुमार के अलावा परेश रावल और रत्ना पाठक भी हैं.
दोनों ही सितारे कृति सेनन और राजकुमार राव स्कूटर पर खूब एन्जॉय करते भी नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी राजकुमार और कृति दोनों एक साथ नजर आए थे फिल्म बरेली की बर्फी में.
हम दो हमारे दो दीवाली से पहले 29 अक्टूबर को रिलीज होगी और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर होगी सूर्यवंशी से. कृति की पिछली फिल्म मिमी भी हिट रही थी और अब उनकी हम दो हमारे दो धमाल मचाने के लिए तैयार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -