Krushna Abhishek Lifestyle: देश ही नहीं विदेश में भी आलीशान घर के मालिक हैं कृष्णा अभिषेक, 'सपना' बनने की लेते हैं मोटी फीस
कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) कपिल शर्मा शो में कभी सपना, कभी अमिताभ बच्चन तो कभी धर्मेंद्र के डुप्लीकेट का किरदार निभाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकृष्णा अभिषेक टीवी के मशहूर कॉमेडियन्स में से एक हैं. द कपिल शर्मा शो में सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कलाकारों में से एक कृष्णा अभिषेक लग्जरी लाइफस्टाइल जीना पसंद करते हैं.
कृष्णा अभिषेक के पास मुंबई में आलीशान फ्लैट के साथ-साथ कैलिफोर्निया में बड़ा-सा बंगला भी है. कृष्णा अभिषेक ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म बोल बच्चन से की थी, उन्होंने कॉमेडी की दुनिया में अपना सिक्का जमाया और खूब शोहरत कमाई.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कृष्णा अभिषेक पत्नी कश्मीरा शाह और बच्चों के साथ मुंबई के अंधेरी वेस्ट में स्थित ऑबराय स्प्रिंग्स सोसाइटी में रहते हैं. इस सोसाइटी में कई बॉलीवुड सेलेब्स का भी घर है.
कृष्णा अभिषेक द कपिल शर्मा शो में सपना बनने की मोटी फीस लेते हैं. कृष्णा एक एपिसोड के 10 से 12 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में मर्सिडीज बेन्ज कार खरीदी है. कृष्णा के पास ऑडी 3 भी है, जिसकी कीमत 25 से 30 लाख रुपये के बीच है.
कृष्णा अभिषेक के पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है, जिसमें सीएलए 200, ऑडी क्यू 5, ऑडी 3 कैब्रियोलेट शामिल हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कृष्णा अभिषेक 37 करोड़ की संपत्ति के मालिक है. कृष्णा अभिषेक की पर्सनल लाइफ की बात करें तो कॉमेडियन एक्टर ने कश्मीरा शाह संग शादी की है.
कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह के दो जुड़वा बच्चे हैं. कृष्णा और कश्मीरा हैप्पी कपल की तरह अक्सर स्पॉट किए जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -