एक्सप्लोरर
Lata Mangeshkar ने हर दौर की अभिनेत्री के लिए आवाज़ देकर उन्हें बनाया Superhit, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल

लता मंगेशकर
1/15

Lata Mangeshkar: स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. कोरोना से संक्रमित होने के बाद से लता मंगेशकर अस्पताल में एडमिड थीं. पहले तो उनकी तबियत में सुधार हुआ फिर दोबारा तबियत बिगड़ने लगी. जिसके बाद लता को वेंटिलेटर पर रखा गया था. आखिर में वो अपनी जिंदगी की जंग हार गईं. लता मंगेशकर ने अपनी जिंदगी में हर शक की एक्ट्रेस के लिए गाना गाया. इस लिस्ट में गीता बाली (Geeta Bali), रेखा (Rekha) से लेकर ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) तक का नाम शामिल है.
2/15

लता मंगेशकर ने गीता बाली के लिए 1951 में शोला जो भड़के सॉन्ग गाया था. ये सॉन्ग उस दौर में काफी पॉपुलर हुआ था. लेकिन आज भी कई लोगों की जुबां पर ये गाना बसता है.
3/15

लता मंगेशकर ने मुगल ए आजम फिल्म में मधुबाला के लिए प्यार किया तो डरना क्या सॉन्ग गाया था. ये गाना अभी भी काफी पसंद किया जाता है.
4/15

नगिना फिल्म में लता मंगेशकर जी ने श्री देवी के लिए अवाज दी थी. उनकी अवाज में मैं तेरी दुश्मन सॉन्ग काफी पॉ़पुलर हुआ.
5/15

लता मंगेशकर जी ने रेखा के लिए रोमांटिक सॉन्ग तेरे बिना जिया जाए ना गाया था. इस सॉन्ग का खुमार आज भी लोगों के सर चढ़कर बोलता है.
6/15

लता मंगेशकर जी ने बेताब फिल्म में अमृता सिंह के लिए अपनी आवाज दी थी. लता जी ने बादल यूं गरजता है है सॉन्ग गाया था.
7/15

लता जी ने सागर फिल्म में डिंपल कपाड़ुिया की अवाज में सागर किनारे दिल ये पुकारे गाया था.
8/15

सनम वेबफा फिल्म में चांदनी के लिए लता जी ने तूने दिल मेरा तोड़ा सॉन्ग गाया था. ये सॉन्ग काफी सुपरहिट साबित हुआ था.
9/15

लता मंगेशकर जी ने दिव्या भारती के लिए आप जो मेरे मित ना होते सॉन्ग गाया था. ये गाना काफी सुपरहिट साबित हुआ था.
10/15

लता मंगेशकर जी ने भाग्यश्री के लिए कबूर जा-जा सॉन्ग गाया था. आज भी इस गाने को दर्शक खूब पसंद करते हैं.
11/15

लता जी ने मुझसे दोस्ती करोगी फिल्म में रानी मुखर्जी की अवाज में यारा रब से पहले है तू सॉन्ग गाया था.
12/15

मोहब्बतें फिल्म में लता जी ने ऐश्वर्या राय की अवाज में हमको हमी से चुरा लो सॉन्ग गाया था.
13/15

लता जी ने वीर-जारा फिल्म में प्रीती जिंटा की अवाज में ऐसा देश है मेरा सॉन्ग गाया था.
14/15

लता मंगेशकर जी ने लव स्टोरी 2050 फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के लिए सौ जन्म सॉन्ग गाया था.
15/15

लता मंगेशकर जी ने हम आपके हैं कौन सॉन्ग में माधुरी दीक्षित के लिए दीदी तेरा देवर दीवाना सॉन्ग गाया था.
Published at : 06 Feb 2022 01:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion