एक्सप्लोरर
Kim Sharma से पहले इन हसीनाओं के साथ भी रह चुका है Leander Paes का 'रोमांटिक Relationship'
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/c38128181c8d5f20f195b1e0058ab15a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लिएंडर पेस-किम शर्मा (फाइल फोटो)
1/9
![Leander Paes' personal life: लोकप्रिय भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस का जन्म कोलकाता में हुआ था. उनके पिता वीस पेस, एक हॉकी खिलाड़ी थे, उनकी मां, जेनिफर पेस, एक बास्केटबॉल खिलाड़ी थीं, जिन्होंने 1980 में एशियाई बास्केटबॉल चैंपियनशिप में टीम की कप्तानी की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/5fd7ba60e83801837480791c3694256f268fb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Leander Paes' personal life: लोकप्रिय भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस का जन्म कोलकाता में हुआ था. उनके पिता वीस पेस, एक हॉकी खिलाड़ी थे, उनकी मां, जेनिफर पेस, एक बास्केटबॉल खिलाड़ी थीं, जिन्होंने 1980 में एशियाई बास्केटबॉल चैंपियनशिप में टीम की कप्तानी की थी.
2/9
![Leander Paes' career: लिएंडर पेस ने 5 साल की कम उम्र में ही पूरे जोश के साथ टेनिस की प्रेक्टिस शुरू कर दी थी. उन्होंने 12 साल की उम्र से चेन्नई में ब्रिटानिया अमृतराज टेनिस अकादमी में टेनिस सीखना शुरू किया था. बाद में, साल 1990 में, जब वो सिर्फ 17 साल के थे, लिएंडर ने विंबलडन जूनियर खिताब जीता था और जूनियर सर्किट में वर्ल्ड नंबर 1 बन गए थे. इसके अलावा, जब वो 22 साल के थे, तब उन्होंने अटलांटा खेलों में एकल कांस्य पदक जीता था. कई ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के अलावा, उन्होंने साल 1990 में ओलंपिक पदक जीता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/846ab006e1518c019d93ba75c05d9bc672914.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Leander Paes' career: लिएंडर पेस ने 5 साल की कम उम्र में ही पूरे जोश के साथ टेनिस की प्रेक्टिस शुरू कर दी थी. उन्होंने 12 साल की उम्र से चेन्नई में ब्रिटानिया अमृतराज टेनिस अकादमी में टेनिस सीखना शुरू किया था. बाद में, साल 1990 में, जब वो सिर्फ 17 साल के थे, लिएंडर ने विंबलडन जूनियर खिताब जीता था और जूनियर सर्किट में वर्ल्ड नंबर 1 बन गए थे. इसके अलावा, जब वो 22 साल के थे, तब उन्होंने अटलांटा खेलों में एकल कांस्य पदक जीता था. कई ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के अलावा, उन्होंने साल 1990 में ओलंपिक पदक जीता था.
3/9
![Leander Paes' achievements and recognition: पेस ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में 97 प्रदर्शन किए हैं. उन्हें साल 1990 में अर्जुन पुरस्कार, 1996 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, 2001 में पद्म श्री पुरस्कार और 2014 में पद्म भूषण सहित भारत के सर्वोच्च खेल सम्मानों से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा, वो एकमात्र टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 1992 से 2016 तक सात ओलंपिक खेलों में भाग लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/1acbaa9daac25e613d6cb767464fd0eb4b646.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Leander Paes' achievements and recognition: पेस ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में 97 प्रदर्शन किए हैं. उन्हें साल 1990 में अर्जुन पुरस्कार, 1996 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, 2001 में पद्म श्री पुरस्कार और 2014 में पद्म भूषण सहित भारत के सर्वोच्च खेल सम्मानों से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा, वो एकमात्र टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 1992 से 2016 तक सात ओलंपिक खेलों में भाग लिया था.
4/9
![Leander Paes' Love Life: Mahima Chaudhary: लिएंडर पेस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी को डेट किया. दोनों एक पार्टी में मिले थे और एक-दूसरे से प्यार करने लगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/4c2c511bef07072b72d87a199627d46902ffb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Leander Paes' Love Life: Mahima Chaudhary: लिएंडर पेस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी को डेट किया. दोनों एक पार्टी में मिले थे और एक-दूसरे से प्यार करने लगे.
5/9
![मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2003 में दोनों का ब्रेकअप हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/bc5cba977e05a708747c3a0cf82e5dcc28347.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2003 में दोनों का ब्रेकअप हो गया.
6/9
![Rhea Pillai :रिया पिल्लई संजय दत्त की एक्स वाइफ हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिएंडर और रिया ने साल 2003 में डेटिंग शूरू की थी. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे, अफवाहें थीं कि पेस ने रिया से शादी कर ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/8ca3087d1195a0a10335a2a32af8bf227a47d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Rhea Pillai :रिया पिल्लई संजय दत्त की एक्स वाइफ हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिएंडर और रिया ने साल 2003 में डेटिंग शूरू की थी. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे, अफवाहें थीं कि पेस ने रिया से शादी कर ली थी.
7/9
![लिएंडर पेस और रिया एक बेटी के माता-पिता भी बने. हालांकि, जून 2014 में रिया ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए पेस के खिलाफ मामला दर्ज कराया था और अपनी बेटी की कस्टडी की मांग की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/aacecb797b0e8220674d7be3572c4d96b6387.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लिएंडर पेस और रिया एक बेटी के माता-पिता भी बने. हालांकि, जून 2014 में रिया ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए पेस के खिलाफ मामला दर्ज कराया था और अपनी बेटी की कस्टडी की मांग की थी.
8/9
![Kim Sharma: खैर, लिएंडर पेस फिलहाल किम शर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं. अफवाहों की शुरुआत अगस्त 2021 में हुई थी, जब दोनों को गोवा के एक रेस्टोरेंट में एक साथ स्पॉट किया गया था. किम ने साल 2000 में फिल्म 'मोहब्बतें' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इससे पहले, उनकी शादी अली पुंजानी से हुई थी, जो एक मशहूर बिजनेसमैन हैं. उन्होंने 23 अगस्त, 2010 को शादी की लेकिन जल्द ही दोनों अलग हो गए थे. इसके अलावा, किम भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को भी डेट कर चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/475aba2e9af21b7ed8d1e83a268c5f1823efe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Kim Sharma: खैर, लिएंडर पेस फिलहाल किम शर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं. अफवाहों की शुरुआत अगस्त 2021 में हुई थी, जब दोनों को गोवा के एक रेस्टोरेंट में एक साथ स्पॉट किया गया था. किम ने साल 2000 में फिल्म 'मोहब्बतें' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इससे पहले, उनकी शादी अली पुंजानी से हुई थी, जो एक मशहूर बिजनेसमैन हैं. उन्होंने 23 अगस्त, 2010 को शादी की लेकिन जल्द ही दोनों अलग हो गए थे. इसके अलावा, किम भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को भी डेट कर चुकी हैं.
9/9
![Leander Paes' wife: हालांकि लिएंडर पेस ने कभी भी अपनी शादी की अफवाहों की पुष्टि नहीं की थी, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया पिल्लई ने दावा किया था कि उन्होंने साल 2005 में लिएंडर से शादी की थी. रिया रेमंड पिल्लई और धुरेश्वर धनराजगीर की इकलौती बेटी हैं. इससे पहले, रिया पिल्लई ने साल 1998 में संजय दत्त से शादी की थी लेकिन साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया था जिसके बाद उन्होंने लिएंडर पेस को डेट करना शुरू कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/11ea803f9cbcd1bd42cb38eae44488f5c9cf4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Leander Paes' wife: हालांकि लिएंडर पेस ने कभी भी अपनी शादी की अफवाहों की पुष्टि नहीं की थी, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया पिल्लई ने दावा किया था कि उन्होंने साल 2005 में लिएंडर से शादी की थी. रिया रेमंड पिल्लई और धुरेश्वर धनराजगीर की इकलौती बेटी हैं. इससे पहले, रिया पिल्लई ने साल 1998 में संजय दत्त से शादी की थी लेकिन साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया था जिसके बाद उन्होंने लिएंडर पेस को डेट करना शुरू कर दिया था.
Published at : 01 Oct 2021 08:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion