एक्सप्लोरर
Poonam Dhillon की बेटी से लेकर Mithun Chakraborty की बेटी तक, लाइमलाइट से दूर रहते हैं ये स्टारकिड्स
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/d180892f380ef9242c6fb5f8eaf632e2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पलोमा ढिल्लन
1/5
![‘स्टार किड्स’ यह नाम सुनते ही आपके दिमाग में जो सबसे पहली छवि आती है वो है ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस की जिनके पेरेंट्स इंडस्ट्री का बड़ा नाम रहे हैं. बहरहाल, आज भी हम स्टार किड्स की ही बात करेंगे लेकिन इसमें ऐसे नाम होंगे जिनके बारे में आपने कम ही सुना होगा, तो आइए शुरू करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/5cb44fd8646c94a83d14e31c99e3f86d993ed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘स्टार किड्स’ यह नाम सुनते ही आपके दिमाग में जो सबसे पहली छवि आती है वो है ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस की जिनके पेरेंट्स इंडस्ट्री का बड़ा नाम रहे हैं. बहरहाल, आज भी हम स्टार किड्स की ही बात करेंगे लेकिन इसमें ऐसे नाम होंगे जिनके बारे में आपने कम ही सुना होगा, तो आइए शुरू करते हैं.
2/5
![पलोमा ढिल्लन : 70 और 80 के दशक की फेमस एक्ट्रेस रहीं पूनम ढिल्लन की बेटी पलोमा ढिल्लन का नाम भी ऐसे स्टार किड्स में आता है जो लाइम लाइट में रहना कम ही पसंद करते हैं. मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल से पढ़ीं पलोमा के बारे में ख़बरें हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/947df834a7d76664956662a8b23362e7cf933.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पलोमा ढिल्लन : 70 और 80 के दशक की फेमस एक्ट्रेस रहीं पूनम ढिल्लन की बेटी पलोमा ढिल्लन का नाम भी ऐसे स्टार किड्स में आता है जो लाइम लाइट में रहना कम ही पसंद करते हैं. मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल से पढ़ीं पलोमा के बारे में ख़बरें हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
3/5
![दिशानी चक्रवर्ती : बॉलीवुड के लीजेंड्री स्टार मिथुन चक्रवर्ती की दूसरी वाइफ रहीं योगिता बाली से हुई दिशानी चक्रवर्ती भी मेन स्ट्रीम सिनेमा में नज़र नहीं आती हैं और लाइम लाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं. हालांकि, आपको बता दें कि मुंबई में जन्मी दिशानी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और यहां उनके फोटो, वीडियो को देखा जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/3d85b166785c2a47bc7a9b80fb96f3fac5d70.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिशानी चक्रवर्ती : बॉलीवुड के लीजेंड्री स्टार मिथुन चक्रवर्ती की दूसरी वाइफ रहीं योगिता बाली से हुई दिशानी चक्रवर्ती भी मेन स्ट्रीम सिनेमा में नज़र नहीं आती हैं और लाइम लाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं. हालांकि, आपको बता दें कि मुंबई में जन्मी दिशानी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और यहां उनके फोटो, वीडियो को देखा जा सकता है.
4/5
![रोहित धवन : इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर डेविड धवन के छोटे बेटे वरुण धवन के बारे में तो आपने सुना ही होगा लेकिन यदि आपसे पूछें कि आप रोहित को जानते हैं ? तो शायद आप भी एक पल के लिए सोच में पड़ जाएंगे. दरअसल, पॉपुलर एक्टर वरुण धवन के बड़े भाई का नाम रोहित धवन है. रोहित फिल्मों में वरुण की तरह स्टार नहीं बल्कि स्क्रीनराइटर और डायरेक्टर हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/24240084a72defdefe7782e0545a34cb42427.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रोहित धवन : इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर डेविड धवन के छोटे बेटे वरुण धवन के बारे में तो आपने सुना ही होगा लेकिन यदि आपसे पूछें कि आप रोहित को जानते हैं ? तो शायद आप भी एक पल के लिए सोच में पड़ जाएंगे. दरअसल, पॉपुलर एक्टर वरुण धवन के बड़े भाई का नाम रोहित धवन है. रोहित फिल्मों में वरुण की तरह स्टार नहीं बल्कि स्क्रीनराइटर और डायरेक्टर हैं.
5/5
![ईशान सूद : बॉलीवुड स्टार सोनू सूद जिन्हें लोग आज किसी मसीहा के तौर पर जानते हैं, उनके बड़े बेटे हैं ईशान सूद. आपको बता दें कि ईशान स्टार किड ज़रूर हैं लेकिन वो भी ग्लैमर की दुनिया से खुद को दूर की रखना पसंद करते हैं. हालांकि, ईशान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और आप उनके फोटो वीडियो वहां चेक कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/44481de7b54333f6c62fe6c898da681c68132.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ईशान सूद : बॉलीवुड स्टार सोनू सूद जिन्हें लोग आज किसी मसीहा के तौर पर जानते हैं, उनके बड़े बेटे हैं ईशान सूद. आपको बता दें कि ईशान स्टार किड ज़रूर हैं लेकिन वो भी ग्लैमर की दुनिया से खुद को दूर की रखना पसंद करते हैं. हालांकि, ईशान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और आप उनके फोटो वीडियो वहां चेक कर सकते हैं.
Published at : 06 Jul 2021 07:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)