एक्सप्लोरर
Miesha-Ieshaan के अलावा Bigg Boss के घर में काफी Cozy होते हुए दिख चुके हैं ये कंटेस्टेंट्स
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/13/67ef7f09c86a567420e10bd55f142ba8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीशा अय्यर, ईशान सहगल
1/6
![बिग बॉस 15 के घर में मीशा अय्यर और ईशान सहगल अपने प्यार का इजहार करने से नहीं कतरा रहे. बिग बॉस 15 पहले हफ्ते में ही सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड करने लगा. शो में दो कंटेस्टेंट के बीच रोमांटिक नजदीकियां देखने को मिल रही है. उन दोनों कंटेस्टेंट का नाम है मीशा अय्यर और ईशान सहगल.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/13/fb41ee9c159c90709667687d35d00579bf947.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस 15 के घर में मीशा अय्यर और ईशान सहगल अपने प्यार का इजहार करने से नहीं कतरा रहे. बिग बॉस 15 पहले हफ्ते में ही सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड करने लगा. शो में दो कंटेस्टेंट के बीच रोमांटिक नजदीकियां देखने को मिल रही है. उन दोनों कंटेस्टेंट का नाम है मीशा अय्यर और ईशान सहगल.
2/6
![दोनों ने शो में एक-दूसरे की फीलिंग को शेयर भी किया है. कई बार ईशान और मीशा शो में काफी नजदीक आते हुए दिखाई दे चुके है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस के शो में खुलकर अपने प्यार का इजहार किया हो.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/13/9d3bbcdf611f14d2025991d5623306c2a8988.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दोनों ने शो में एक-दूसरे की फीलिंग को शेयर भी किया है. कई बार ईशान और मीशा शो में काफी नजदीक आते हुए दिखाई दे चुके है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस के शो में खुलकर अपने प्यार का इजहार किया हो.
3/6
![बिग बॉस सीजन 2 में घर में एंट्री करने से पहले मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पायल रोहतगी और राहुल महाजन एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. पूल के किनारे उनके मस्ती भरे पल को कई बार दर्शकों ने देखा है. साथ ही शो में दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ती हुई दिखाई दी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/13/edea7bff906269a68623a8091a6d1add3b90b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस सीजन 2 में घर में एंट्री करने से पहले मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पायल रोहतगी और राहुल महाजन एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. पूल के किनारे उनके मस्ती भरे पल को कई बार दर्शकों ने देखा है. साथ ही शो में दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ती हुई दिखाई दी थी.
4/6
![साल 2006 में अनुपमा वर्मा और आर्यन वैद ने बिग बॉस के पहले सीजन को कैमरे पर अपने गले लगाने और किस के कारण एक बड़ी हिट जोड़ी साबित हुई थी. सीजन खत्म होने के बाद भी ये जोड़ी काफी करीब रही लेकिन आखिरकार कुछ महीनों के बाद अलग हो गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/13/cc7538ed73c4f4510141949b142b8c7e5387d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2006 में अनुपमा वर्मा और आर्यन वैद ने बिग बॉस के पहले सीजन को कैमरे पर अपने गले लगाने और किस के कारण एक बड़ी हिट जोड़ी साबित हुई थी. सीजन खत्म होने के बाद भी ये जोड़ी काफी करीब रही लेकिन आखिरकार कुछ महीनों के बाद अलग हो गई.
5/6
![एक्टर उपेन पटेल और करिश्मा को भी बिग बॉस के घर में नजदीकियां बढ़ाते हुए देखा गया था. कई बार दोनों कैमरे के सामने किस करते हुए दिखाई दे चुके थे. बिग बॉस 8 खत्म होने के बाद भी दोनों 2 साल तक एक रिलेशन में रहे, लेकिन किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/13/586529497f001cba78dc1d43b23c2c6674e64.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर उपेन पटेल और करिश्मा को भी बिग बॉस के घर में नजदीकियां बढ़ाते हुए देखा गया था. कई बार दोनों कैमरे के सामने किस करते हुए दिखाई दे चुके थे. बिग बॉस 8 खत्म होने के बाद भी दोनों 2 साल तक एक रिलेशन में रहे, लेकिन किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया.
6/6
![ये जोड़ी कैमरे पर एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने से कभी पीछे नहीं रही. यहां तक कि घर में लगभग हर जगह साथ रहती थी. गले लगने से लेकर मसाज तक, वीना और अश्मिता ने बिग बॉस 4 में रहने के दौरान कई लोगों का ध्यान खींचा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/13/756f166d4309fc75f29c04ea5d4b7c2dd9628.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये जोड़ी कैमरे पर एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने से कभी पीछे नहीं रही. यहां तक कि घर में लगभग हर जगह साथ रहती थी. गले लगने से लेकर मसाज तक, वीना और अश्मिता ने बिग बॉस 4 में रहने के दौरान कई लोगों का ध्यान खींचा.
Published at : 14 Oct 2021 07:52 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)