एक्सप्लोरर
Parenting In Bollywood: अपने बच्चों की परवरिश के लिए इन सितारों ने उठाया बड़ा कदम
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/7277a6d78084528b4df29b1345999c17_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड सेलेब्स बेस्ट पेरेंट्स (फाइल फोटो)
1/7
![Parenting In Bollywood:अक्सर एक बॉलीवुड स्टार के लिए पेरिंटिंग करना बड़ा टास्क होता है. बहुत कम ही ऐसा होता है कि स्टार अपने बच्चों की परिवरिश में भी पूरा टाइम लगा रहे हैं और अपने काम को सफर भी नहीं करने दे रहे हैं. आज इस लिस्ट में हम अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) तक की बात करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/9c6bc6922cbbbbfaf6a783d04c06610e07ffc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Parenting In Bollywood:अक्सर एक बॉलीवुड स्टार के लिए पेरिंटिंग करना बड़ा टास्क होता है. बहुत कम ही ऐसा होता है कि स्टार अपने बच्चों की परिवरिश में भी पूरा टाइम लगा रहे हैं और अपने काम को सफर भी नहीं करने दे रहे हैं. आज इस लिस्ट में हम अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) तक की बात करेंगे.
2/7
![अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन: बॉब बिस्वास एक्टर अभिषेक बच्चन एक्टिंग के मामले में अब जितना निखर कर आ रहे हैं उतना तो पहले भी नहीं आए. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों मिलकर अपनी बेटी आराध्या को एक बहुत जिंदगी देने में जुटे रहते हैं. आराध्या के लिए एक प्लस प्वॉइंट ये भी है कि उनके पास अमिताभ बच्चन और जया बच्चन जैसे दादा-दादी हैं. जो ये ध्यान रखें कि उनकी परवरिश में कोई कमी नहीं रह जाएगी. हालांकि अभिषेक और ऐश्वर्या ने खुद ही आराध्या को बहुत समझदार और जिम्मेदार बना दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/c1626c9fc372b700cb88279765d632056988b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन: बॉब बिस्वास एक्टर अभिषेक बच्चन एक्टिंग के मामले में अब जितना निखर कर आ रहे हैं उतना तो पहले भी नहीं आए. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों मिलकर अपनी बेटी आराध्या को एक बहुत जिंदगी देने में जुटे रहते हैं. आराध्या के लिए एक प्लस प्वॉइंट ये भी है कि उनके पास अमिताभ बच्चन और जया बच्चन जैसे दादा-दादी हैं. जो ये ध्यान रखें कि उनकी परवरिश में कोई कमी नहीं रह जाएगी. हालांकि अभिषेक और ऐश्वर्या ने खुद ही आराध्या को बहुत समझदार और जिम्मेदार बना दिया है.
3/7
![काजोल अजय देवगन: इस स्टार कपल के लिए बच्चों को डिसिप्लिन में रखना बहुत जरूरी है. काजोल के घर में एक ही चीज सबसे जरूरी है और वो है कि जो मां कहती है, वो सही है. काजोल के बच्चे को उनकी बात सुननी होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/3fb2db6cccf4a23383383394b28b2b310cd6a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काजोल अजय देवगन: इस स्टार कपल के लिए बच्चों को डिसिप्लिन में रखना बहुत जरूरी है. काजोल के घर में एक ही चीज सबसे जरूरी है और वो है कि जो मां कहती है, वो सही है. काजोल के बच्चे को उनकी बात सुननी होती है.
4/7
![शाहिद कपूर और मीरा: एक इंटरव्यू में जर्सी एक्टर शाहिद कपूर ने इस बात को कबूल किया था कि पिता बनने के बाद उन्हें समझ आया कि उनके खुद के डैडी को उनकी परवरिश में कितनी मशक्कत करनी पड़ी होगी. इसीलिए काम के बीच से समय निकाल कर शाहिद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घूमने जाते रहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/c7c4ce351f6b34414c6a167869a7ad871f2e2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहिद कपूर और मीरा: एक इंटरव्यू में जर्सी एक्टर शाहिद कपूर ने इस बात को कबूल किया था कि पिता बनने के बाद उन्हें समझ आया कि उनके खुद के डैडी को उनकी परवरिश में कितनी मशक्कत करनी पड़ी होगी. इसीलिए काम के बीच से समय निकाल कर शाहिद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घूमने जाते रहते हैं.
5/7
![शाहरुख खान और गौरी: शाहरुख अपने बच्चों के साथ दोस्त की तरह रहते हैं, वो चाहते हैं कि उनके बच्चें अपनी हर प्रॉब्लम को उनके साथ शेयर करें. शाहरुख और गौरी के प्यार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब आर्यन को ड्रग केस में जेल हुई थी. तब शाहरुख अपने बेटे को जेल से निकालने के लिए इधर उधर भटक रहे थे. वहीं गौरी भी अपने पति का साथ दे रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/370432c98b507bae5af63db3b30e7ac6b6532.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहरुख खान और गौरी: शाहरुख अपने बच्चों के साथ दोस्त की तरह रहते हैं, वो चाहते हैं कि उनके बच्चें अपनी हर प्रॉब्लम को उनके साथ शेयर करें. शाहरुख और गौरी के प्यार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब आर्यन को ड्रग केस में जेल हुई थी. तब शाहरुख अपने बेटे को जेल से निकालने के लिए इधर उधर भटक रहे थे. वहीं गौरी भी अपने पति का साथ दे रही थीं.
6/7
![सैफ अली खान और करीना कपूर खान: सैफ अली खान अक्सर इंटरव्यू में कहते सुनाई पड़ते हैं कि वो तैमूर के साथ कितनी मस्ती करते हैं. वहीं जिस तरीके से तैमूर पैपराजी के सामने बर्ताव करते हैं ऐसा लगता है जैसे करीना ने उन्हें अच्छे से बता ऱखा है कि वो आखिर कैसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उन्हें कितना स्टारडम मिलेगा, और उसे वो कैसे सादगी से हैंडल करेंगे. इसके अलावा दोनों ही अपने करियर को भी इंज्वॉय कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/b5669cc76d6667d0e07305f0816f897bd9312.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सैफ अली खान और करीना कपूर खान: सैफ अली खान अक्सर इंटरव्यू में कहते सुनाई पड़ते हैं कि वो तैमूर के साथ कितनी मस्ती करते हैं. वहीं जिस तरीके से तैमूर पैपराजी के सामने बर्ताव करते हैं ऐसा लगता है जैसे करीना ने उन्हें अच्छे से बता ऱखा है कि वो आखिर कैसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उन्हें कितना स्टारडम मिलेगा, और उसे वो कैसे सादगी से हैंडल करेंगे. इसके अलावा दोनों ही अपने करियर को भी इंज्वॉय कर रहे हैं.
7/7
![ऋतिक रोशन और सुजैन खान: एक जमाने में बॉलीवुड की पॉवर कपल कहलाने वाली ये जोड़ी अब तलाक के बाद अलग अलग रास्ते पर हैं. ऋतिक रोशन जहां कई फिल्मों में काम कर रहे हैं. वही सुजैन भी अपनी निजी लाइफ में बिजी हैं. लेकिन दोनों अपने बच्चों का मिलकर पैरेंटिंग कर रहे हैं. आउटिंग से लेकर उनके साथ टाइम बिताना सब कुछ बड़े ही धीरज के साथ कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/29b91dd4ea9d17a399d5fc0fb40735f299545.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऋतिक रोशन और सुजैन खान: एक जमाने में बॉलीवुड की पॉवर कपल कहलाने वाली ये जोड़ी अब तलाक के बाद अलग अलग रास्ते पर हैं. ऋतिक रोशन जहां कई फिल्मों में काम कर रहे हैं. वही सुजैन भी अपनी निजी लाइफ में बिजी हैं. लेकिन दोनों अपने बच्चों का मिलकर पैरेंटिंग कर रहे हैं. आउटिंग से लेकर उनके साथ टाइम बिताना सब कुछ बड़े ही धीरज के साथ कर रहे हैं.
Published at : 07 Dec 2021 06:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion