एक्सप्लोरर
मम्मी Soha Ali Khan के साथ घूमने निकलीं नन्ही Inaya Khemu, क्यूटअदाएं हुई कैमरे में कैद(PG)

1/7

सोहा अली खान(Soha Ali Khan) की बेटी इनाया खेमूinaya khemu) अपनी क्यूटनेस के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती हैं. और आज कैमरे में एक बार फिर उनकी वही क्यूटनेस कैद हो गई. (Photo Credit - instagram)
2/7

घर से घूमने के लिए मम्मी सोहा के साथ निकलीं इनाया येलो एंड ब्लैक के कॉम्बिनेशन की ड्रेस पहने नज़र आईं. साथ ही उन्होंने पोनी टेल बनाकर मुंह को मास्क से कवर किया हुआ था. वो काफी क्यूट तो लग ही रही थीं. उस पर उनकी क्यूट अदाओं ने और भी दिल जीत लिया. (Photo Credit - instagram)
3/7

इनाया खेमू जहां साढे तीन साल की हैं तो वहीं तैमूर चार साल के हो चुके हैं. लिहाज़ा दोनों लगभग हमउम्र हैं इसलिए इनकी शैतानियां और मस्ती एक जैसी ही होती है. (Photo Credit - instagram)
4/7

वहीं इस दौरान सोहा भी पर्पल लोअर और व्हाइट टॉप में स्पॉट हुईं. कल उन्हें उनकी भाभी करीना के घर स्पॉट किया था. हाल ही में सोहा एक बार फिर बुआ बनी हैं. वो करीना और न्यू बोर्न से मिलने उनके घर पहुंची थीं. (Photo Credit - instagram)
5/7

इस दौरान वो कभी ज़मीन पर बैठकर खेलती नज़र आईं तो कभी मम्मी सोहा के गले लगते हुए और उन्हें तंग करती हुई दिखीं. लेकिन सोहा बराबर अपनी लाडली का हाथ थामे हुई थीं ताकि उन्हें गलती से भी चोट न लगे.(Photo Credit - instagram)
6/7

बात करें इनाया की तो इनाया और तैमूर कज़िन तो है ही साथ ही Best Buddy भी हैं. दोनों जब भी वक्त मिलता है साथ में खूब खेलते हैं और इनकी प्यारी सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाती है. (Photo Credit - instagram)
7/7

वहीं इन दोनों के गैंग में अब नन्हा मेहमान भी जल्द शामिल होने वाला है. हम तैमूर के छोटे भाई की बात कर रहे हैं. हालांकि वो अभी काफी छोटे हैं लेकिन फैंस को उन तस्वीरों का इंतज़ार है जब तीनों एक साथ मस्ती करते हुए दिखाई देंगे. (Photo Credit - instagram)
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion