वहीं करीना इस आउटफिट के साथ मैचिंग हील्स, साइड बैग कैरी करती हुई दिखीं. उन्होंने भी अर्जुन की तरह सेफ्टी के लिए मास्क लगाया हुआ था.
2/7
ऐसे में उनकी बेस्ट फ्रेंड मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) भी इस खास मौके पर आज उनके घर के नीचे स्पॉट की गई. लेकिन ज़रा देखिए तो उनके साथ कौन नज़र आए हैं.
3/7
मलाइका ने जहां व्हाइट एंड ब्लैक ज़ेबरा प्रिंट लॉन्ग फ्रॉक स्टाइल आउटफिट कैरी किया था तो वहीं अर्जुन कपूर ब्लैक टीशर्ट में काफी हैंडसम लग रहे थे. साथ ही उन्होंने ब्लैक मास्क लगाकार ग्लासेस भी लगाए थे. जो उन पर काफी सूट कर रहे थे.
4/7
वहीं इस दौरान उनके लुक की बात करें तो दोनों काफी तैयार होकर बेबो के घर पहुंचे थे. शायद नन्हें मेहमान के आने की खुशी में करीना के घर किसी गेट टू गेदर के लिए इन्हें इन्वाइट किया गया था.
5/7
दरअसल, जब दोनों करीना के घर पहुंचे तो वहां पर पैपराज़ी की काफी भीड़ जो दोनों के फोटो लेने के लिए काफी आतुर थे. इसीलिए उन्होंने पैपराज़ी को दूर रहने की सलाह दी.
6/7
मलाइका अकेले नहीं बल्कि ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर(Arjun Kapoor) के साथ पहुंची थीं. इस दौरान दोनों ने रुककर पैपराज़ी को पोज़ तो नहीं थे लेकिन अर्जुन फोटोग्राफर्स से कुछ अपील करते हुए ज़रुर नज़र आए. शायद वो उन्हें कुछ समझाने की कोशिश कर रहे थे.
7/7
करीना कपूर(Kareena kapoor) 21 फरवरी को दूसरी बार मां बनी हैं लिहाज़ा उनके घर बॉलीवुड सेलेब्स के पहुंचने का सिलसिला जारी है. जो उन्हें और सैफ अली खान को ढेरों बधाईयां दे रहे हैं.