शाही अंदाज में गर्लफ्रेंड अलीशा संग शादी के बंधन में बंधे डायरेक्टर लव रंजन, अब सामने आईं तस्वीरें
बॉलीवुड में इन दिनों जोर शोर से शादियों का सीजन चल रहा है. हाल ही में फरहान अख्तर, विक्रांत मैसी शादी के बंधन में बंधे थे, जिसके बाद बीते 20 फरवरी को लव रंजन (Luv Ranjan) ने भी अपनी गर्लफ्रेंड से शादी रचीई. अब लव रंजन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें लव और अलीशा बेहद प्यारे लग रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस कपल की शादी ताजमहल पूर्वी गेट पर शिल्पग्राम रोड स्थित होटल ओबरॉय अमर विलास (Hotel Oberoi Amar Vilas) में हुई थी, जहां लॉबी से ही ताजमहल दिखाई देता है.
शादी की तस्वीरों में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. जहां लव रंजन क्रीम कलर की शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं तो वहीं रेड लहंगे में अलीशा (Alisha Vaid) भी बेहद सुंदर दिख रही हैं.
दोनों की शादी में फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, जैकी भगनानी, रकुलप्रीत सिंह, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा सहित कई सेलिब्रेटी (Bollywood Celebs) पहुंचे थे.
इन फोटोज को लव फिल्म्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से पोस्ट किया गया है. इसके साथ कैप्शन दिया गया है, ‘जैसा कि अलीशा और लव ने अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू की. हम आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं.'
बताया जा रहा है कि दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. वहीं से दोनों की जान पहचान हुई और दोनों करीब आ गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -