एक्सप्लोरर
55 की उम्र में भी कैसे इतनी हसीन दिखती हैं माधुरी दीक्षित, ये हैं एक्ट्रेस के ब्यूटी टिप्स

माधुरी दीक्षित
1/6

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की अदाएं और उनकी खुबसूरती हमेशा ही फैंस को बहुत प्रभावित करती है. जब भी एक्ट्रेस लैंस मतलब कैमरे के सामने आती हैं तो एक अलग ही तरह का जादू उनके चेहरे से झलकता है. 80 के दशक से अपने सदाबहार लुक के लिए जानी जाने वाली माधुरी फिल्मों ने अभिनय के अलावा, हर लुक को सहज बना दिया है.
2/6

माधुरी के इस खुबसूरती वाले 'राज़' को जानने वाली शिक्षा निदेशक आशा हरिहरन हैं. आशा ने हाल ही में अभिनेत्री के कुछ हेयर स्टाइल और खूबसूरत लुक को लेकर टिप्स शेयर किए हैं.
3/6

एक महाराष्ट्रियन मुल्गी होने के नाते, माधुरी अपनी आखों के साथ बहुत कुछ अलग करती हैं.
4/6

बॉलीवुड दिवा माधुरी दीक्षित नेचुरल-फिनिश लिक्विड फाउंडेशन का उपयोग करके अपने हर लुक में चार चांद लगा देती हैं. एक्ट्रेस हर बार काफी बेहतरीन तरीके से लिक्विड फाउंडेशन लगाती हैं.
5/6

जब से डांसिंग क्वीन माधुरी ने वापसी की है, वह एक नए हेयरस्टाइल में दिखती हैं और अपने बालों के नए लुक को फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं. 80 के दशक में मोटे कर्ल से लेकर 90 के दशक में सॉफ्ट वेवी कर्ल से लेकर स्ट्रेट हेयर लुक तक वापसी पर हैं.
6/6

लाल होंठ हमेशा एक शक्तिशाली सौंदर्य कथन होता है. जब भी माधुरी स्मोकी आई लुक नहीं रखतीं तब वो बोल्ड लिप के साथ देखी जाती हैं.
Published at : 18 May 2022 09:51 AM (IST)
Tags :
Madhuri Dixitऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion