एक्सप्लोरर
In Pics: माधुरी दीक्षित के इन ऑइकॉनिक किरदारों ने बनाया उन्हें बॉलीवुड का लेजेंड, देखिए तस्वीरें

माधुरी दीक्षित
1/7

माधुरी दीक्षित के चाहने वाले जितने बेताब उनकी एक झलक पाने के लिए रहते हैं, उतना ही पसंद वह उनके ऑनस्क्रीन किरदारों को भी करते हैं. अदाकारा ने हमेशा ही अपने किरदारों में जान फूंकी है. एक्टिंग के साथ साथ उनके डांस के भी फैंस दीवाने हैं. आज एक्ट्रेस के 54वें जन्मदिन पर एक बार फिर आपको रूबरू करवाते हैं उनके उन्हीं ऑइकॉनिक फिल्मी किरदारों से, जिन्हें देख यकीनन पुराने पलों की याद ताजा हो जाएंगी...
2/7

प्रेम और निशा के आइकॉनिक किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में माधुरी दीक्षित ने जितने भी ड्रेस पहने थे, वह सब बाद में बहुत पॉपुलर हुए. फिल्म में उन्होंने एक पर्पर कलर की साड़ी पहनी थी, जो आज भी फैंस नहीं भूल पाए हैं.
3/7

फिल्म तेजाब को माधुरी दीक्षित के करियर का टर्निंग पॉइंट माना जाता है. फिल्म के गाने 'एक दो तीन' न सिर्फ लोगों के जुबां पर चढ़ा बल्कि माधुरी रातों रातों स्टार बन गईं.
4/7

दिल तो पागल है में पूजा का किरदार माधुरी के करियर की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. फिल्म में उनकी और शाहरुख खान की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी.
5/7

फिल्म बेटा में माधुरी और अनिल कपूर की जोड़ी ने धमाल कर दिया था. फिल्म का रोमांटिक सॉन्ग 'धक धक' लोगों के बीच आज भी फेमस है.
6/7

फिल्म देवदास में 'चंद्रमुखी' बनकर माधुरी दीक्षित ने लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया. इस फिल्म में माधुरी के रोल ने फैंस के बीच ऐसी छाप छोड़ी है कि कोई भी अभिनेत्री के किरादर को नहीं भूल पाया.
7/7

माधुरी की फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर तो धमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन फिल्म से माधुरी का लुक सोशल मीडिया पर काफी छाया रहा था.
Published at : 15 May 2022 01:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion