एक्सप्लोरर
कभी Sanjay Dutt के प्यार में पागल Madhuri Dixit ने इस वजह से तोड़ लिया था रिश्ता, 26 सालों तक बनाए रखी थी दूरी
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/18165400/sanju.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/6
![इसके बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित को कभी न तो साथ एक प्लेटफॉर्म पर देखा गया और न ही किसी फिल्म में. करीब 26 सालों तक इन्होंने दूरी बनाए रखी. लेकिन 2019 में ये जोड़ी करण जौहर की फिल्म में दिखी थी फिल्म का नाम था कलंक. फिल्म भले ही न चली लेकिन इन्हें फिर साथ देखना फैंस को काफी पसंद आया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/28012448/Kalank.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित को कभी न तो साथ एक प्लेटफॉर्म पर देखा गया और न ही किसी फिल्म में. करीब 26 सालों तक इन्होंने दूरी बनाए रखी. लेकिन 2019 में ये जोड़ी करण जौहर की फिल्म में दिखी थी फिल्म का नाम था कलंक. फिल्म भले ही न चली लेकिन इन्हें फिर साथ देखना फैंस को काफी पसंद आया था.
2/6
![एक वक्त था जब दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल थे और शादी तक करना चाहते थे. लेकिन उस वक्त दोनों के लिए परेशानी की वजह थी माधुरी का परिवार जो नहीं चाहता था कि उनकी बेटी दत्त परिवार की बहू बने.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/25005752/madhuri-dixit-26.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक वक्त था जब दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल थे और शादी तक करना चाहते थे. लेकिन उस वक्त दोनों के लिए परेशानी की वजह थी माधुरी का परिवार जो नहीं चाहता था कि उनकी बेटी दत्त परिवार की बहू बने.
3/6
![इस ब्लास्ट में जब संजय दत्त का नाम सामने आया था तो माधुरी ने खुद ही उनसे दूरी बना ली. क्योंकि संजय को इस केस में जेल तक जाना पड़ा था. इसके बाद संजय की जिंदगी बदल गई तो माधुरी का फोकस पूरी तरह से फिल्मों पर हो गया. उन्होंने दिल तो पागल है, हम आपके हैं कौन जैसी शानदार जबरदस्त हिट फिल्में कीं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/22220330/saajan-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस ब्लास्ट में जब संजय दत्त का नाम सामने आया था तो माधुरी ने खुद ही उनसे दूरी बना ली. क्योंकि संजय को इस केस में जेल तक जाना पड़ा था. इसके बाद संजय की जिंदगी बदल गई तो माधुरी का फोकस पूरी तरह से फिल्मों पर हो गया. उन्होंने दिल तो पागल है, हम आपके हैं कौन जैसी शानदार जबरदस्त हिट फिल्में कीं.
4/6
![दरअसल, उसके पीछे वजह थी संजय दत्त का शादीशुदा होना और एक बेटी का पिता होना. माधुरी का परिवार नहीं चाहता था कि उनकी बेटी की वजह से किसी का घर टूटे, या फिर माधुरी किसी शादीशुदा इंसान से शादी करे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/07035321/Khalnayak.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल, उसके पीछे वजह थी संजय दत्त का शादीशुदा होना और एक बेटी का पिता होना. माधुरी का परिवार नहीं चाहता था कि उनकी बेटी की वजह से किसी का घर टूटे, या फिर माधुरी किसी शादीशुदा इंसान से शादी करे.
5/6
![लेकिन माधुरी और संजय दत्त उस वक्त एक दूसरे को तहे दिल से चाहने लगे थे और अलग होना उन्हें मंजूर नहीं था. पर एक हादसे ने सब बदल दिया और माधुरी खुद ही संजय दत्त से दूर हो गईं. वो हादसा था 1993 का मुंबई ब्लास्ट.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/18163055/sanju.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन माधुरी और संजय दत्त उस वक्त एक दूसरे को तहे दिल से चाहने लगे थे और अलग होना उन्हें मंजूर नहीं था. पर एक हादसे ने सब बदल दिया और माधुरी खुद ही संजय दत्त से दूर हो गईं. वो हादसा था 1993 का मुंबई ब्लास्ट.
6/6
![संजय दत्त और धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने खलनायक, साजन, महानता जैसी कई फिल्मों में काम किया था. पर्दे पर जब ये जोड़ी लोगों को पसंद आई तो असल जिंदगी में भी इनके प्यार के चर्चे उस वक्त हर किसी की जुबान पर आम हो चले थे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/07/11131910/sanjay-khalnayak.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजय दत्त और धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने खलनायक, साजन, महानता जैसी कई फिल्मों में काम किया था. पर्दे पर जब ये जोड़ी लोगों को पसंद आई तो असल जिंदगी में भी इनके प्यार के चर्चे उस वक्त हर किसी की जुबान पर आम हो चले थे.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)