Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इन सितारों ने डबल नहीं बल्कि तीन से भी ज्यादा एक फिल्म में निभाए हैं किरदार, एक ने तो किए थे 12 रोल
बॉलीवुड फिल्मों में डबल रोल का प्रचलन लंबे समय से चला आ रहा है. ऐसी फिल्में दर्शकों को पसंद भी आती है. ऐसे में जरा सोचिए किसी फिल्म में एक कलाकार को ट्रिपल से भी ज्यादा रोल में देखकर कितना मजा आता होगा. आज हम उन्हीं फिल्मों और स्टार्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसमें उन्होंने ट्रिपल से भी ज्यादा किरदार निभाए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमाधुरी दीक्षित- फिल्म गज गामिनी (Gaj Gamini) में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने पांच भूमिका निभाई थी. साल 2000 में आई इस फिल्म में वह संगीता, शकुंतला, मोनिका, गज गामिनी और मोनालिसा के किरदार में नजर आई थीं.
कादर खान- फिल्म 'पहला पहला प्यार' में कादर खान (Kader Khan) ने छह भूमिका निभाई थी. साल 1994 में इस फिल्म में उन्होंने धरम पाल, ट्रक ड्राइवर, किराने की दुकान का मालिक, नवाबसाब, ट्रेन पैसेंजर और स्ट्रीट साइड वेंडर स्टॉल के मालिक का किरदार निभाया है.
किशोर कुमार- फिल्म 'बढ़ती का नाम दाढ़ी' में किशोर कुमार (Kishore Kumar) ने पांच भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उन्होंने किशोर कुमार, थिएटर ओनर, पुलिस कमिश्नर, डायरेक्टर और कांस्टेबल का किरदार निभाया था. यह फिल्म 1974 में आई थी.
गोविंदा- फिल्म 'हद कर दी आपने' (Hadd Kar Di Aapne) में गोविंदा (Govinda) ने 6 भूमिका निभाई है. इस फिल्म में उन्होंने राज मल्होत्रा (राजू), भाई, मां, बहन, दादा और दादी का किरदार निभाया है. यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी.
प्रियंका चोपड़ा- फिल्म 'व्हाट्स योर राशि' में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने 12 भूमिका निभाई है. इस फिल्म में उन्होंने अंजलि, संजना, काजल, हंसा, रजनी, चन्द्रिका, मल्लिका, नंदिनी, भावना, पूजा, विशाखा और झंखाना का किरदार निभाया है. यह फिल्म साल 2009 में आई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -