15 दिन के कर्फ्यू से ठप पड़ा महाराष्ट्र, जानिए इस पर क्या है सेलेब्स का रिएक्शन
एक्टर अनूप सोनी बोले- ये कैच-22 हालात हैं. एक तरफ, ज्यादा टेस्ट के कारण मुंबई में लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ, रोजाना काम करने वाले मजदूरों के सामने खाने का संकट उत्पन्न हो गया है. हमें अपनी रोजाना के जीवन में सतर्क रहना होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पूने ढिलौं ने कहा, ये प्रोड्यूसर्स के लिए बहुत मुश्किल समय है जो पहले से ही कास्ट और क्रू के बीमार होने से परेशान थे. लॉकडाउन जरूरी था क्योंकि इससे चेन टूटेगी. फिल्म इंडस्ट्री में लोगों को वैक्सीन प्राथमिकता से देनी होगी.
एक्ट्रेस बिदिता बेग ने कहा, 'पूरी दुनिया के लिए ये बहुत मुश्किल समय है. इस बार वायरल बहुत डरावना है क्योंकि बहुत तेजी से फैल रहा है. अगर हमने इसकी चेन नहीं तोड़ी तो ये बहुत तेजी से बढ़ेगा. मेरे बहुत सारे जानने वाले कोरोना संक्रमित हो गए हैं.'
बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे ने महाराष्ट्र में लगे कर्फ्यू पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. चंकी ने कहा कि मेरा 20-30 अप्रैल तक शूट था लेकिन अब वो कैंसल हो गया है. हमें साथ मिलकर लड़ना होगा. बिल्कुल बाहर नहीं जाना.
प्रोड्यूसर रमेश तौरानी बोले- 15 दिनों का लॉकडाउन महाराष्ट्र में चेन तोड़ने के लिए अच्छा है. लोगों को जिम्मेदार बनना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -