एक्सप्लोरर
TV Actress Bollywood Debut: महिमा मकवाना से लेकल मृणाल ठाकुर तक इन TV एक्ट्रेस ने की बड़ी फिल्मों से बॉलीवुड में एंट्री
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/2086a7c56b60332a74fcf6b25540ef32_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड एक्ट्रेस
1/6
![बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया की हर एक्ट्रेस को दर्शक अच्छे से जानते हैं और उनको पसंद भी करते हैं. साथ ही हर एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू करना चाहती हैं चाहे वो किसी भी टीवी शो में काम करती हो. आज हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टीवी शो से अपनी दमदार शुरुआत की और बॉलीवुड में इन बड़ी फिल्मों से डेब्यू किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/0e5cd291188d9ee149b27988cb82e8b020aa7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया की हर एक्ट्रेस को दर्शक अच्छे से जानते हैं और उनको पसंद भी करते हैं. साथ ही हर एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू करना चाहती हैं चाहे वो किसी भी टीवी शो में काम करती हो. आज हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टीवी शो से अपनी दमदार शुरुआत की और बॉलीवुड में इन बड़ी फिल्मों से डेब्यू किया.
2/6
![टीवी शो 'सपने सुहाने लड़कपन' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली खूबसूरत महिमा मकवाना ने हाल में रिलीज हुई सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतीम' से बॉलीवुड में अपना शानदार डेब्यू किया है. उनके अभिनय को काफी पसंद भी किया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/be9a7158541207c2eb1de8efd712ee9afef5d.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी शो 'सपने सुहाने लड़कपन' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली खूबसूरत महिमा मकवाना ने हाल में रिलीज हुई सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतीम' से बॉलीवुड में अपना शानदार डेब्यू किया है. उनके अभिनय को काफी पसंद भी किया गया है.
3/6
!['कुमकुम भाग्य' फेम मृणाल ठाकुर अब बॉलीवुड स्टार बन गई हैं. उन्होंने ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म 'सुपर 30' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था और धूम मचा दी थी. इसके बाद वो लव सोनिया, बाटला हाउस, घोस्ट स्टोरीज, तूफान, धमाका जैसी बॉलीवुड की कुछ बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और वो शाहिद कपूर के साथ फिल्म जर्सी में नजर आएंगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/21caee2cc0c4f96c5e659606e1ffecee8fa25.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'कुमकुम भाग्य' फेम मृणाल ठाकुर अब बॉलीवुड स्टार बन गई हैं. उन्होंने ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म 'सुपर 30' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था और धूम मचा दी थी. इसके बाद वो लव सोनिया, बाटला हाउस, घोस्ट स्टोरीज, तूफान, धमाका जैसी बॉलीवुड की कुछ बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और वो शाहिद कपूर के साथ फिल्म जर्सी में नजर आएंगी.
4/6
!['नागिन' फेम मौनी रॉय कई टीवी शो सास भी कभी बहू थी, कस्तूरी, दो सहेलियां, देवों के देव...महादेव में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने रन फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया और इसके बादवो तुम बिन II, गोल्ड, मेड इन चाइना, लंदन कॉन्फिडेंशियल जैसी फिल्मों नजर आ चुकी हैं और अब वो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/c69021bac17b62fd9880d8a96df3a9bd9dcf4.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'नागिन' फेम मौनी रॉय कई टीवी शो सास भी कभी बहू थी, कस्तूरी, दो सहेलियां, देवों के देव...महादेव में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने रन फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया और इसके बादवो तुम बिन II, गोल्ड, मेड इन चाइना, लंदन कॉन्फिडेंशियल जैसी फिल्मों नजर आ चुकी हैं और अब वो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं.
5/6
![फेमस टीवी शो एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने कई बड़े हिट टीवी शो में काम किया है. वो कहानी घर घर की, देवी, जस्सी जैसी कोई नहीं, बड़े अच्छे लगते हैं जैसे फेमस टीवी शो में काम किया है. इसके बाद उन्होंने सी कोकंपनी से बॉलीवुड डेब्यू किया और फिर कॉफी हाउस, सालुन, बावरा मान, कट्यार कलजत घुसाली, मोहल्ला अस्सी और दंगल जैसी कई फिल्मों में भी दिखाई दीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/6c4c99acb59ea214e60d79994bf09f725875a.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फेमस टीवी शो एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने कई बड़े हिट टीवी शो में काम किया है. वो कहानी घर घर की, देवी, जस्सी जैसी कोई नहीं, बड़े अच्छे लगते हैं जैसे फेमस टीवी शो में काम किया है. इसके बाद उन्होंने सी कोकंपनी से बॉलीवुड डेब्यू किया और फिर कॉफी हाउस, सालुन, बावरा मान, कट्यार कलजत घुसाली, मोहल्ला अस्सी और दंगल जैसी कई फिल्मों में भी दिखाई दीं.
6/6
!['मेरी आशिकी तुमसे ही' शो की एक्ट्रेस राधिका मदान ने अपनी अभिनय के सभी के दिल में जगह बना ली. अपने टेलीवीजन डेब्यू के बाद उन्होंने पटाखा से बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसके बाद वो अंग्रेजी मीडियम, शिद्दत के साथ मर्द को दर्द नहीं जैसी फिल्म में नजर आ चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/d5fc35d90053709366f373d106d7b43ae298a.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'मेरी आशिकी तुमसे ही' शो की एक्ट्रेस राधिका मदान ने अपनी अभिनय के सभी के दिल में जगह बना ली. अपने टेलीवीजन डेब्यू के बाद उन्होंने पटाखा से बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसके बाद वो अंग्रेजी मीडियम, शिद्दत के साथ मर्द को दर्द नहीं जैसी फिल्म में नजर आ चुकी हैं.
Published at : 01 Jan 2022 08:23 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)