Main Meri Patni Aur Woh से लेकर Hum Dil De Chuke Sanam तक, ये हैं अरेंज मैरिज पर बनीं बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फ़िल्में
बॉलीवुड फ़िल्में अक्सर रोमांस पर केन्द्रित होती हैं. इन फिल्मों को देख कईयों ने लव मैरिज का प्लान बनाया होगा और कई लोगों की लव मैरिज हुई भी होगी. हालांकि, इससे इतर फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसी फ़िल्में भी बनी हैं जिन्होंने बड़े पर्दे पर अरेंज मैरिज को बेहद खूबसूरती से दिखाया है. आइए डालते हैं अरेंज मैरिज की खूबसूरती को दर्शाती कुछ ऐसी ही फिल्मों पर एक नज़र…
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमैं मेरी पत्नी और वो : राजपाल यादव और रितुपर्णा सेनगुप्ता की खूबसूरत एक्टिंग से सजी यह फिल्म दो बेमेल जोड़ों की इनसिक्योरिटी और आपसी प्यार को दर्शाती है. फिल्म में के.के मेनन भी हैं जिन्हें रितुपर्णा का पुराना दोस्त दिखाया जाता है. राजपाल अपनी वाइफ बनी रितुपर्णा और केके की केमिस्ट्री देख इनसिक्योर हो उठते हैं फिल्म में आगे क्या क्या होता है यह देखने लायक है.
धड़कन : फिल्म धड़कन में शिल्पा शेट्टी ने एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई है जो अपने पिता के कहने पर अपने प्यार को छोड़ उनकी मर्ज़ी से ना सिर्फ शादी कर लेती है बल्कि उसे पूरी शिद्दत से निभाती भी है. फिल्म में शिल्पा शेट्टी के पति की भूमिका अक्षय कुमार ने निभाई है वहीं फिल्म में सुनील शेट्टी प्रेमी की भूमिका में हैं.
विवाह : फिल्ममेकर सूरज बडजात्या की फिल्म विवाह में शाहिद कपूर और अमृता राव मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में आपको दो परिवारों के बीच होने वाली शादी की रस्में, संस्कार और वचन से जुड़ी दिल को छू लेने वाली परंपराओं का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा.
हम दिल दे चुके सनम : नंदिनी (ऐश्वर्या राय) और समीर (सलमान खान) की अधूरी प्रेम कहानी को दर्शाती यह फिल्म रिश्तों के तानों बानों को एक नए मोड़ पर ले जाती है. जहां, अरेंज मैरिज के बाद नंदिनी का अपने पार्टनर के प्रति सम्मान और प्रेम फिल्म को एक अलग ही मोड़ पर ले जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -