Malaika Arora and Arbaaz Khan Love Story: पहली नजर का प्यार, 5 साल तक डेटिंग के बाद मलाइका ने खुद अरबाज खान को शादी के लिए किया था प्रपोज!
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान भले ही आज जुदा हो गए हों लेकिन एक दौर था जब ये दोनों एक दूसरे के प्यार की गिरफ्त में थे. दोनों की लव मैरिज थी और पहली नजर के प्यार का जादू ऐसा चला था कि इन्होंने ता उम्र साथ रहने का वादा कर लिया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइनकी पहली मुलाकात किसी फोटोशूट के सिलसिले में हुई थी. उस वक्त अरबाज खान भी इंडस्ट्री में नए थे और मलाइका अरोड़ा एक मॉडल थीं. दोनों किसी फोटोशूट के लिए मिले तो आंखें चार हो गईं. (फोटो – सोशल मीडिया)
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि दोनों पहली नजर के प्यार की गिरफ्त में आए थे. एक दूसरे को देखा तो मन खिल उठा था और यहीं से दोनों के प्यार का आगाज हुआ. धीरे-धीरे मुलाकातें बढ़ीं तो प्यार का सिलसिला भी बढ़ता गया. (फोटो – सोशल मीडिया)
दोनों ने एक दूसरे को पांच साल तक डेट किया और फिर मलाइका ने तय कर लिया कि वो अपनी पूरी जिंदगी अरबाज के साथ ही बिताएंगीं. मलाइका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने खुद सामने से अरबाज को शादी के लिए प्रपोज किया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
अरबाज खान भी मलाइका अरोड़ा को बहुत चाहते थे तो उन्होंने तुरंत शादी की बात मान ली और बस 1998 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. (फोटो – सोशल मीडिया)
शादी के कुछ साल बाद दोनों के घर खुशखबरी आई. अरबाज और मलाइका बेटे अरहान के माता-पिता बने. समय के साथ प्यार और बढ़ता गया और एक इंटरव्यू में मलाइका ने कहा था कि वो हर जन्म में खान परिवार की बहू बनना चाहेंगीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
लेकिन 2015 के बाद इनके रिश्ते में प्यार की जगह तल्खियों ने ले ली. अरबाज खान का नाम विवादों में छाने लगा और मलाइका-अरबाज के बीच संबंध खराब होने लगे. (फोटो – सोशल मीडिया)
2017 में खबर आई कि मलाइका और अरबाज ने अपना रिश्ता हमेशा के लिए खत्म कर लिया है. ये खबर इनके परिवार को ही नहीं, इनके फैंस को भी हैरान करने वाली थी. लेकिन आज दोनों अलग हैं और खुश भी. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -