दिल थाम के देखिए Malaika Arora और Janhvi Kapoor की ये तस्वीरें, अदाओं के तीर से बच नहीं पाएंगे आप
रिप्ड जींस, व्हाइट ब्रालेट और उस पर स्टाइलिश जैकेट.... आज मलाइका मुंबई के एक पॉश रेस्ट्रोरेंट में कुछ इस अंदाज में दिखीं कि लोगों की निगाहें इन्हीं पर आ टिकीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूं तो मलाइका के अंदाज के क्या कहने लेकिन इस बार जब वो घर से निकलीं तो बस हर कोई उन्हें देखता ही रह गया. मलाइका मुंबई के मीज़ू रेस्ट्रोरेंट में डिनर के लिए पहुंची थीं.
वैसे आपको बता दे कि मलाइका की ये जींस काफी पुरानी हैं और इसें वो पहले भी कई मौकों पर पहन चुकी है.
मलाइका तो मलाइका अब ज़रा जाह्नवी कपूर को देखिए. व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में जाह्नवी आज पूरे स्टाइल में दिखीं. एक नजर में उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया.
इस दौरान जाह्नवी ने बालों को खुला छोड़ा था. और हाई हील्स कैरी की थी. मुंबई की बारिश में बचते बचाते जाह्नवी कार तक पहुंचीं और उनकी ये खूबसूरत तस्वीरें कैद हो गईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -