पहला रिश्ता टूटने के बाद इन एक्ट्रेसेज ने बॉयफ्रेंड संग लिवइन में रहना चुना, कुछ ने शादी कर बनाया हमसफर
कल्कि (Kalki Koechlin) से लेकर रश्मि देसाई (Rashmi Desai) तक, ये एक्ट्रेसेज पहली शादी टूटने के बाद जब दोबारा प्यार में पड़ीं तो बॉयफ्रेंड संग लिवइन रिलेशनशिप में रहीं. कुछ का प्यार परवान चढ़ा तो उन्होंने दोबारा भी शादी कर ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिपोर्ट्स के अनुसार दीया मिर्जा वैभव रेखी संग शादी से पहले लिवइन में रहती थी. रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जाता है कि दीया शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं.
एक्ट्रेस कल्कि की पहली शादी फिल्ममेकर अनुराग कश्यप से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए. कल्कि इसके बाद हर्षबर्ग के साथ रिलेशनशिप में आ गईं. दोनों अब भी लिवइन में रहते हैं. एक्ट्रेस गाय हर्षबर्ग की बेटी की मां भी हैं.
एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने पहले तलाक के बाद नवाब शाह को डेट करना शुरू कर दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों काफी समय तक लिवइन रिलेशनशिप में भी रहे. इसके बाद पूजा और नवाब ने शादी कर ली.
काम्या पंजाबी की पहली शादी करीब 10 साल चली थी. उन्हें एक बेटी भी है लेकिन एक्ट्रेस ने साल 2013 में तलाक ले लिया था. इसके बाद काम्या बिजनेसमैन शलभ डांग के साथ काफी समय तक रिलेशन में रही हैं. एक्ट्रेस को शलभ से शादी से पहले ही बेटा हुआ था. बेबी होने के बाद काम्या और शलभ ने शादी कर ली थी.
रश्मि देसाई ने एक्टर नंदीश सिंह संधू के साथ साल 2012 में शादी की थी. साल 2016 में ही दोनों का तलाक हो गया था. वहीं बिग बॉस में खुलासा हुआ था कि रश्मि और अरहान इतने क्लोज हैं कि वो रश्मि के साथ रहने लगे थे.
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने 18 साल की शादी को तोड़ने का फैसला लिया था. तलाक के बाद से मलाइका अरोड़ा एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशन में हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर साथ में रहते हैं. अक्सर वह वेकेशन्स पर भी जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -