Malaika Arora ने हर बार डिज़ाइनर Manish Malhotra के चमचमाते Outfits में लूटी महफिल, यकीन न हो तो देखें Photos
Malaika Arora in Manish Malhotra Outfits: हर लड़की को चमकना पसंद है और मलाइका अरोड़ा भी उन्हीं में से एक हैं. अगर आपको भी सीक्वेंस से प्यार है तो मलाइका का ये लुक आपको जरूर पसंद आएगा. उन्होंने एक रियलिटी शो के लॉन्च के लिए, गोल्डन साड़ी में परफेक्ट पोज़ दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप भी किसी महफिल की शान बनना चाहती हैं तो मलाइका का लुक कॉपी कर सकती हैं. उन्होंने मनीष मल्होत्रा मिनी ड्रेस को चुना जिसपर मिरर वर्क किया हुआ था. मिनी लो-बैक ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन और स्टडेड डबल स्ट्रैप थे.
साड़ी की तरह लहंगे अक्सर हर लड़की की अलमारी की शान होते हैं. मलाइका ने मनीष के खूबसूरत लहंगे को पहना. आप किसी भी शादी या रिसेप्शन में इस लुक को कैरी कर सकती हैं.
इस खूबसूरत गाउन में मलाइका अरोड़ा किसी परी की तरह लग रही थीं. साइड पार्टेड हेयर और न्यूड मेकअप के साथ मलाइका ने इस मनीष मल्होत्रा आउटफिट को स्टाइल किया था.
मलाइका ने एक शानदार पार्टी ड्रेस का चुनाव किया. प्लंजिंग नेकलाइन उनके लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रही थी. लो-बैक फिट में पीछे की तरफ एक मिनी स्लिट भी था. उसने ज्वैलरी डिपार्टमेंट को नज़रअंदाज़ किया और अपने लुक को पूरा करने के लिए शिमरी पंप्स को चुना.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -