मलाइका अरोड़ा का ये अंदाज देख पत्थरों में भी आ गई जान, तस्वीरें देख नज़रें नहीं हटा पाएंगे
न्यूली वेड फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के लिए रितेश सिधवानी ने गुरवार की शाम पार्टी होस्ट की जिसमें दूल्हा दुल्हन से ज्यादा चर्चा मलाइका अरोड़ा की हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहो भी क्यों ना...मोहतरमा इस पार्टी में पहुंचीं ही ऐसे अंदाज में थीं कि पत्थर भी बोल उठे. फिर भला इंसान करे भी तो क्या.
मलाइका अरोड़ा इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश दीवा मानी जाती हैं और गुरुवार को हुई इस पार्टी में उन्होंने ये बात एक बार फिर सही साबित कर दी.
मलाइका ने इस पार्टी के लिए बेहद बोल्ड लुक को चुना. मोनोकिनी स्टाइल आफटफिट पर नेट से भी पतला थाई स्लीट गाउन पहनकर पहुंचीं मलाइका को देखने वाले बस देखते ही रह गए.
मलाइका की इस रिवीलिंग ड्रेस के चर्चे खूब हो रहे हैं. वहीं मलाइका अपने गर्ल गैंग के साथ पहुंची थीं. उनके साथ करिश्मा कपूर, करीना कपूर, बहन अमृता अरोड़ा भी थीं.
लेकिन महफिल की सारी लाइमलाइट अकेले मलाइका ही चुरा ले गईं. करीना, करिश्मा और अमृता भी काफी स्टाइलिश लुक में दिखीं लेकिन कैमरे मलाइका से हट ही नहीं पाए.
अपने इस लुक को मलाइका अरोड़ा ने हाई हील सैंडल और पोनी टेल से कम्प्लीट किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -